ग़ाज़ियाबाद, Women Ate Poison With Three Children ग़ाज़ियाबाद के लोनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक माँ ही अपने बच्चों की हितैषी बन गयी. एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली.
पूरी घटना गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की इलाचीपुर गांव की है. जहां एक महिला ने अपने पति के टीबी का इलाज न करवा पाने के कारण तीन बच्चों समेत ज़हर खा लिया. तीनों बच्चों समेत महिला की भी मौत हो गयी. पूरी घटना बीते शनिवार की है. महिला समेत एक लौते बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गयी. जहां बाकी दो बेटियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ा.
इलाईचीपुर ग्राम में शख्स अमर गार्डन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. 13 वर्ष पहले मोनू की शादी मोनिका नामक स्त्री से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हुए. परिवार में मोनिका (30), बेटा अंश (3), दो बेटियां मनाली (11) और साक्षी (6) के अलावा भी और सदस्य रहते हैं. मोनू के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मोनू मजदूरी कर अपना घर जैसे तैसे चलाता है. इसी बीच करीब तीन माह पहले मोनू को टीबी हो गयी. वह अपना इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहा था.
आस पड़ोस के लोगों की मानें तो मोनू के पिता की भी मृत्यु टीबी के कारण ही हो गयी थी. जिसके बाद अब मोनिका अपने पति की तबियत को लेकर परेशान रहने लगी. मोनिका अपने पति का इलाज अच्छे निजी अस्पताल में करवाना चाहती थी. लेकिन वह ऐसा आर्थिक तंगी के कारण नहीं करवा सकती थी. मोनू का भाई घर के पास ही रहता है. बीते शनिवार मोनिका ने तंग आकर अपनी तीनों संतानों के साथ ज़हर खा लिया. इस बात की खबर किसी को नहीं हुई.
घर में बीमार सांस ने जब देखा की बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी तो उसने अपने दूसरे बच्चों से उनको अस्पताल ले जाने के लिए कहा. इस समय मोनू मजदूरी करने गया हुआ था. महिला का जेठ दोनों बच्चियों को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पहुंचा और उन्हें भर्ती करवाया. कुछ ही समय बाद घर में मातम पसर गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. महिला ने अपने बच्चों के साथ खुदखुशी की थी पर किस चीज़ में ये ज़हर मिला कर खाया गया इस बात का खुलासा होना अभी बाकि है.
यह भी पढ़ें :
शक्तिमान फेम अभिनेता मुकेश खन्ना अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं।…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है। सूर्य की…
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रितेश देशमुख आज 17 दिसंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे…
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…