Advertisement

Women Ate Poison With Three Children : पति का इलाज न करवा पाने से तंग, महिला ने तीन बच्चों समेत खाया ज़हर

Women Ate Poison With Three Children ग़ाज़ियाबाद, Women Ate Poison With Three Children ग़ाज़ियाबाद के लोनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक माँ ही अपने बच्चों की हितैषी बन गयी. एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली. अपने ही बच्चों के साथ […]

Advertisement
Women Ate Poison With Three Children : पति का इलाज न करवा पाने से तंग, महिला ने तीन बच्चों समेत खाया ज़हर
  • March 6, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Women Ate Poison With Three Children

ग़ाज़ियाबाद, Women Ate Poison With Three Children ग़ाज़ियाबाद के लोनी से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है. जहां एक माँ ही अपने बच्चों की हितैषी बन गयी. एक महिला ने अपने 3 बच्चों के साथ ज़हर खा कर आत्महत्या कर ली.

अपने ही बच्चों के साथ खाया ज़हर

पूरी घटना गाजियाबाद जिले के लोनी में ट्रॉनिका सिटी थाना इलाके की इलाचीपुर गांव की है. जहां एक महिला ने अपने पति के टीबी का इलाज न करवा पाने के कारण तीन बच्चों समेत ज़हर खा लिया. तीनों बच्चों समेत महिला की भी मौत हो गयी. पूरी घटना बीते शनिवार की है. महिला समेत एक लौते बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गयी. जहां बाकी दो बेटियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह दम तोड़ा.

मजदूरी करता है पति

इलाईचीपुर ग्राम में शख्स अमर गार्डन कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहता है. 13 वर्ष पहले मोनू की शादी मोनिका नामक स्त्री से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हुए. परिवार में मोनिका (30), बेटा अंश (3), दो बेटियां मनाली (11) और साक्षी (6) के अलावा भी और सदस्य रहते हैं. मोनू के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. मोनू मजदूरी कर अपना घर जैसे तैसे चलाता है. इसी बीच करीब तीन माह पहले मोनू को टीबी हो गयी. वह अपना इलाज सरकारी अस्पताल में करवा रहा था.

आर्थिक तंगी से नहीं हो पाया पति का इलाज

आस पड़ोस के लोगों की मानें तो मोनू के पिता की भी मृत्यु टीबी के कारण ही हो गयी थी. जिसके बाद अब मोनिका अपने पति की तबियत को लेकर परेशान रहने लगी. मोनिका अपने पति का इलाज अच्छे निजी अस्पताल में करवाना चाहती थी. लेकिन वह ऐसा आर्थिक तंगी के कारण नहीं करवा सकती थी. मोनू का भाई घर के पास ही रहता है. बीते शनिवार मोनिका ने तंग आकर अपनी तीनों संतानों के साथ ज़हर खा लिया. इस बात की खबर किसी को नहीं हुई.

घर में पसर गया मातम

घर में बीमार सांस ने जब देखा की बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी तो उसने अपने दूसरे बच्चों से उनको अस्पताल ले जाने के लिए कहा. इस समय मोनू मजदूरी करने गया हुआ था. महिला का जेठ दोनों बच्चियों को लेकर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में पहुंचा और उन्हें भर्ती करवाया. कुछ ही समय बाद घर में मातम पसर गया. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. महिला ने अपने बच्चों के साथ खुदखुशी की थी पर किस चीज़ में ये ज़हर मिला कर खाया गया इस बात का खुलासा होना अभी बाकि है.

यह भी पढ़ें :

Russia Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध पर पहली बार पुतिन ने जारी किया बयान

Examination will be Held in Prayagraj, Lucknow : पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 मार्च को

 

Advertisement