Advertisement

IRS अधिकारी के घर में मिला महिला का शव, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईआरएस अधिकारी के घर से एक महिला का शव मिला, जिसके बाद पूरी सोसाइटी में उथल-पुथल मच गया है. वहीं महिला की पहचान भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में डिप्टी एचआर शिल्पा गौतम के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया […]

Advertisement
IRS अधिकारी के घर में मिला महिला का शव, आरोपी गिरफ्तार
  • May 27, 2024 7:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नोएडा में आईआरएस अधिकारी के घर से एक महिला का शव मिला, जिसके बाद पूरी सोसाइटी में उथल-पुथल मच गया है. वहीं महिला की पहचान भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में डिप्टी एचआर शिल्पा गौतम के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवार्ड सोसायटी की बताई जा रही है, जहां आईआरएस अधिकारी सौरभ मीना का घर है. इस घर में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि जिस समय घटना हुई उस वक्त आईआरएस अधिकारी सौरभ मीना घर पर ही थे.

घर में पंखे से लटकता मिला महिला का शव

पुलिस के अनुसार पिछले तीन वर्ष से महिला और आईआरएस अधिकारी के बीच संबंध थे. एक डेटिंग एप के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी. आरोपी ने शुरुआती जांच में बताया कि उसकी महिला मित्र ने दूसरे कमरे में खुद को बंदकर आत्महत्या की और जब सोसायटी की सिक्योरिटी ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तब घटना की जानकारी हुई. मृतिका के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आईआरएस अधिकारी और उनकी बेटी तीन साल से लिव इन रिलेशन में रह रहे थे. आईआरएस अधिकारी सौरभ मीना ने उनकी बेटी से शादी करने का वादा किया था और जब उसपर शादी का दबाव बढ़ने लगा तो उसने हत्या कर दिया.

ये भी पढ़ें: दुल्हन को नहीं हो पा रहा था कंट्रोल, करने लगी ऐसा काम, देखकर हो जाएँगे आप हैरान…

ये भी पढ़ें: दुल्हे को दुल्हन ने सरेआम मारा चाटा, आखिर क्यों हुई पिटाई, पढ़ें यहां…..

Advertisement