लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के पास आत्मदाह करने वाली महिला अंजली की मौत हो गई .शनिवार रात करीब एक बजे महिला ने केजीएमयू में अंतिम सांस ली है। महिला 90 फीसदी से ज्यादा जल चुकी थी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही थी.अंजली जाटव ने पारिवारिक विवाद के बाद उकसाने पर सीएम आवास के पास पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की थी .
अंजली जाटव को आत्मदाह करने के लिए उसके वकील ने उकसाया था. महिला के फोन रिकॉडिंग से इस बात का खुलासा हुआ था . रिकॉडिंग में वकील महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसा रहा था. महिला को आत्मदाह के लिए उकसाने के आरोप में वकील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
फोरेंसिक रिपोर्ट में पेट्रोल डालकर आग लगाने की बात सामने आने के बाद पुलिस पेट्रोल पंप की जानकारी जुटाने की कोशिश की थी . जिसमें पुलिस को गुरुवार को सफलता मिल गई. पुरवा कोतवाली के मिर्री चौराहा पर मौजूद पेट्रोल पंप से महिला ने पेट्रोल खरीदा था. जिसकी फुटेज पुलिस को मिल गई है।
उन्नाव के खेड़ा गांव की रहने वाली अंजली जाटव को उसके पत्नी देशराज और ससुराल वाले मारते पीटते थे .जिसकी शिकायत अंजलि ने पुरवा पुलिस से की थी. पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को महिला के पति और देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था
ये भी पढ़े :राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सरकार को घेरा, तो कंगना ने कहा आप एक कलंक है जीवन भर विपक्ष …