Advertisement

महिला कॉल पर कर रही थी बात, तभी आ पहुंचा सहकर्मी, दोनों लगे गले, फिर नहीं हो पाया कंट्रोल, उसके बाद हुआ….

मुबंई: मजाक…. दरअसल ये शब्द ही ऐसी है कि जिसे सुनने के बाद लोग किसी भी बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं. मजाक हम छोटे से भी करते है और बड़े  से भी. वहीं जब मजाक हद से ज्यादा होने लगे तो लोग परेशान हो जाते है और मजाक करने वाले इंसान पर विश्वास करना […]

Advertisement
महिला कॉल पर कर रही थी बात, तभी आ पहुंचा सहकर्मी, दोनों लगे गले, फिर नहीं हो पाया कंट्रोल, उसके बाद हुआ….
  • July 20, 2024 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुबंई: मजाक…. दरअसल ये शब्द ही ऐसी है कि जिसे सुनने के बाद लोग किसी भी बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं. मजाक हम छोटे से भी करते है और बड़े  से भी. वहीं जब मजाक हद से ज्यादा होने लगे तो लोग परेशान हो जाते है और मजाक करने वाले इंसान पर विश्वास करना छोड़ देते हैं.

जी हां…. इसी तरह का मामला महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां एक महिला की तीसरी मंजिल के छज्जे पर बैठकर सहकर्मी से मजाक कर रही थी, तभी अचानक वो नीचे गिर जाती है और उसकी मौत हो जाती है.

 

कॉल आया हुआ था

 

बता दें कि यह घटना डोबिवली का है. यहां पर महिला एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम किया करती थी. एक दिन अचानक उसके मोबाइल पर किसी दोस्त का कॉल आता है, तभी वो तीसरे मंजिल के छज्जे की दीवार पर बैठकर बात कर रही थी. दोनों के बीज किसी बात को लेकर मजाक चल रही थी. इसी बीच पर वहां पर महिला का सहकर्मी पहुंच जाता है और गले लग जाता है.

 

 

दोनों गले लगते हैं

 

गले लगने के बाद दोनों अपना आपा खो बैठते हैं. तभी महिला अचानक फिसल जाती है और उसकी मौके वारदात पर ही मौत हो जाती है, लेकिन महिला का सहकर्मा भी फिसलता है और वो एक छज्जे को पकड़ लेता है, जिस वजह से सहकर्मी की जान बच जाती है. हालांकि जब महिला गिरते ही रहती है तो वो बहुत तेज आवाज में चिल्लाती भी है.

 

पुलिस मौके पर पहुंची

 

वहीं महिला की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग महिला को बचाने के लिए दौड़ते है, लेकिन बचा नहीं पाते हैं. इस घटना के बारे में, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है, तो वो मौके पर पहुंचती है. वहां से फिर महिला को हॉस्पिटल ले जाया जाता है और डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है.

 

 

ये भी पढ़ें: पत्नी पर हुआ शक, फिर किया पीछा, ड्रोन की मदद से खुला राज़, पति ने देखा आपत्तिजनक हालत में, उड़ गए होश…

 

 

Advertisement