Advertisement

महिला थी सुनसान रास्ते पर अकेली, पुलिस से मांगी मदद, फिर हुआ कुछ ऐसा दंग रह गए अधिकारी

लखनऊ: आगरा में रात को अचानक पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई। फोन पर एक महिला थी जिसने पुलिस से मदद मांगी. महिला ने कहा कि वह सुनसान रास्ते पर अकेली है, यहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है, क्या उसे मदद मिल सकती है.   टीम पहुंच गई   महिला के फोन […]

Advertisement
महिला थी सुनसान रास्ते पर अकेली, पुलिस से मांगी मदद, फिर हुआ कुछ ऐसा दंग रह गए अधिकारी
  • September 29, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

लखनऊ: आगरा में रात को अचानक पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आई। फोन पर एक महिला थी जिसने पुलिस से मदद मांगी. महिला ने कहा कि वह सुनसान रास्ते पर अकेली है, यहां तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है, क्या उसे मदद मिल सकती है.

 

टीम पहुंच गई

 

महिला के फोन पर तुरंत एक्शन लिया गया और 9 मिनट के अंदर कंट्रोल रूम की टीम पहुंच गई और फिर जो मिला उसे देखकर पुलिस वालों की भी आंखें खुली रह गईं. सामने आगरा एसीपी सुकन्या शर्मा थीं। जो रात में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए निकली थीं. ताजनगरी आगरा में रात के समय महिलाओं की सुरक्षा कैसी है? पुलिस अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रही है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए एसीपी सुकन्या शर्मा खुद सादे कपड़ों में रात के अंधेरे में निकलीं. सफेद टी-शर्ट और काली जींस पहनकर वह ऑटो में सवार हुईं और आगरा की सड़कों पर अकेले घूमती रहीं। इस दौरान उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी.

 

कंट्रोल रूम में फोन किया

 

दरअसल, नियमों के तहत अगर आप रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच किसी ऐसी जगह फंसे हैं, जहां से आपको गाड़ी नहीं मिल सकती है तो महिलाएं पुलिस से मदद मांग सकती हैं। इसकी जांच के लिए उन्होंने रात 11.30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया और एक आम महिला की तरह कहा कि मैं सुनसान जगह पर हूं, कृपया मेरी मदद करें. जिसके बाद कंट्रोल रूम से जवाब आया कि चिंता मत करो, मदद पहुंच रही है.

 

आप वहीं रुकें

 

कंट्रोल रूम ने उनकी लोकेशन पूछी और पूछा कि उन्हें कितनी दूर जाना है. इस पर उसने कहा कि वह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन जा रही है। इसके बाद उधर से आवाज आई कि आप वहीं रुकें, मदद आ रही है। कॉल के बाद महज 9 मिनट के अंदर वहां मदद पहुंच गई. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो सामने एसीपी वुमन क्राइम सुकन्या शर्मा को देखकर हैरान रह गई.

 

112 पर मदद मांगी थी

 

इस दौरान एसीपी सुकन्या ने न केवल ऑटो की सवारी की बल्कि ऑटो चालक से महिलाओं और लड़कियों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली. इस दौरान एसीपी सुकन्या शर्मा ने ऑटो चालक से पूछा कि तुमने वर्दी और नेम प्लेट क्यों नहीं पहनी? जब कोई महिला सवारी करती है तो आप किन बातों का ध्यान रखते हैं? इस दौरान एसीपी ने बताया कि उन्होंने डायल 112 पर मदद मांगी थी, जिस पर 9 मिनट के अंदर मदद मिल गई. पुलिस टीम की समय पर मदद देखकर अच्छा लगा।

 

 

ये भी पढ़ें: रेपिस्ट राम रहीम ने की पैरोल की मांग, क्या है सरकार की मंशा, हरियाणा चुनाव में होगा खेला!

Advertisement