Advertisement

‘ये नेता जनता के पैसे लूट रहे’, बोलकर महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला के चप्पल फेंकने की घटना सामने आई है, दरअसल, मंगलवार को एक महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी के ऊपर सरेआम चप्पल फेंक दी. इस दौरान उसने कहा कि ये नेता जनता के पैसे लूट रहे हैं. यह घटना […]

Advertisement
‘ये नेता जनता के पैसे लूट रहे’, बोलकर महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल
  • August 2, 2022 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला के चप्पल फेंकने की घटना सामने आई है, दरअसल, मंगलवार को एक महिला ने ‘कैश किंग’ पार्थ चटर्जी के ऊपर सरेआम चप्पल फेंक दी. इस दौरान उसने कहा कि ये नेता जनता के पैसे लूट रहे हैं. यह घटना तब हुई जब पार्थ को ईएसआई अस्पताल में चेकअप के लिए लाया गया था.

इससे पहले रविवार को पार्थ चटर्जी ने दावा किया था कि ईडी की छापेमारी के दौरान बरामद रुपये उनके है ही नहीं, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि समय बताएगा कि कौन उनके खिलाफ साजिश कर रहा है. बता दें कि इससे पहले पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा था कि ये पैसे पार्थ चटर्जी के हैं.

पार्थ लीला से बिगड़ा ममता का मिजाज़

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार रौद्र रूप में नज़र आईं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों को चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी काम न करें, जिससे पार्टी और मंत्रिमंडल का अपमान हो. बता दें कि पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी के सबसे विश्वासनीय मंत्रियों में से एक थे और वह तृणमूल कांग्रेस के गठन के समय से ममता बनर्जी के साथ थे और पार्टी और सरकार में पार्थ का ओहदा बहुत ही बड़ा माना जाता था. ममता बनर्जी ने विधानसभा की पूरी जिम्मेदारी पार्थ चटर्जी को दे रखी थी, लेकिन जिस तरह से पार्थ चटर्जी का घोटाला सामने आया है, जिससे न सिर्फ पार्टी बल्कि पूरी सरकार ही हिल गई है.

बता दें कि ममता बनर्जी ने 28 जुलाई को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की थी और इसके ठीक तीन दिनों के बाद ही दूसरी बैठक की थी. इस बैठक के बाद ही ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा.

मेरे खिलाफ साजिश हुई- पार्थ

वहीं, पूर्व टीएमसी नेता ने पार्थ चटर्जी ने गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया से कहा ईडी की छापेमारी में बरामद हुआ पैसा मेरा नहीं है, बल्कि मेरे खिलाफ साजिश हुई है. समय आने पर सब पता चल जाएगा.

 

कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक

Advertisement