Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Woman Refuses Man Commits Suicide: महिला ने मिलने से किया मना तो प्यार में पागल शादीशुदा प्रेमी ने लगाई फांसी

Woman Refuses Man Commits Suicide: महिला ने मिलने से किया मना तो प्यार में पागल शादीशुदा प्रेमी ने लगाई फांसी

Woman Refuses Man Commits Suicide: दिल्ली के संगम विहार में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. दो बच्चों के पिता ने एक महिला के प्यार में पड़कर आत्महत्या कर ली क्योंकि महिला ने मिलने से मना कर दिया. आत्महत्या से पहले महिला को अपनी छाती काटकर फोटो भी भेजी. फोटो पर हुई बहस के बाद खुद को लगाई फांसी.

Advertisement
suicide
  • December 3, 2018 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

दिल्ली. दिल्ली में रहने वाले एक शादीशुदा और दो बच्चों के पिता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मरने वाला एक कम उम्र की महिला से प्यार करता था. महिला के उससे मिलने के लिए मना करने पर उसने आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह 9 बजे मरने वाले व्यक्ति लक्ष्मी नारायण के घर वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. हालांकि लक्ष्मी नारायण ने शनिवार की रात को पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली थी.

लक्ष्मी नारायण एक केबल ऑपरेटर था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, ‘संगम विहार स्थित अपने ऑफिस में उसने पंखे से केबल का तार बांध कर फांसी लगा ली. 36 वर्षीय लक्ष्मी नारायण ने 16 साल पहले शादी की थी. कुछ समय पहले उसकी दोस्ती एक कम उम्र की महिला से हो गई. दोनों की दोस्ती कुछ महिनों पहले तब हुई जब लक्ष्मी नारायण ने महिला के घर में केबल लगाया.’

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी नारायण और महिला की बात अकसर व्हॉट्सएप पर होती थी. लक्ष्मी नारायण ने महिला से कई बार मिलने के लिए कहा लेकिन महिला ने हर बार मना कर दिया. शनिवार रात को लक्ष्मी नारायण ने शराब के नशे में महिला को फोटो भेजी जिसमें उसने अपनी छाती काट रखी थी. फोटो देखने के बाद महिला और लक्ष्मी नारायण के बीच में बहुत बहस हुई जिसके बाद लक्ष्मी नारायण ने खुद को फांसी लगा ली. महिला का नाम गुप्त रखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक ये साफतौर पर आत्महत्या का ही मामला है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है. 

Woman set on fire in Uttar Pradesh: सीतापुर में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने जा रही महिला को आरोपी ने आग में झोंका, गिरफ्तार

Odisha Shelter Home Sexual Abuse: बिहार के बाद ओडिशा शर्मसार, शेल्टर होम में नाबालिगों का यौन शोषण, आश्रय गृह सील संचालक गिरफ्तार

Tags

Advertisement