Rajasthan : मंत्री समेत IAS पर महिला अफसर ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज आरोप

जयपुर : राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने IAS पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. आरोप में महिला अफसर को परेशान करने की बात भी कही गई है. महिला अफसर का कहना है कि गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल सेक्स रैकेट चलाने वाले पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं. […]

Advertisement
Rajasthan : मंत्री समेत IAS पर महिला अफसर ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का सनसनीखेज आरोप

Riya Kumari

  • January 13, 2023 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर : राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने IAS पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. आरोप में महिला अफसर को परेशान करने की बात भी कही गई है. महिला अफसर का कहना है कि गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल सेक्स रैकेट चलाने वाले पवन अरोड़ा का बचाव कर रहे हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले को संज्ञान लिया है. जहां मामले की जांच के लिए अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम राजस्थान जाएगी.

तंग करने का आरोप

दरअसल, राष्ट्रीय महिला आयोग को इस मामले से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट मिली थीं. इन रिपोर्ट्स में राजस्थान की एक महिला कमिश्नर ने IAS अधिकारी पवन अरोड़ा पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया था. महिला अफसर का दावा है कि गहलोत सरकार के मंत्री शांति धारीवाल अधिकारी का बचाव कर रहे हैं. इसके अलावा महिला अफसर का आरोप है कि IAS अधिकारी उन्हें परेशान भी कर रहे हैं. दरअसल ये आरोप राजस्थान के झालावाड़ की नगर निगम कमिश्नर पूजा मीणा ने लगाए हैं. उनका कहना है कि उन्हें बार-बार केवल इसलिए ट्रांसफर किया जा रहा है क्योंकि वह इस रैकेट का हिस्सा नहीं बन रही थीं.

जांच के लिए बनाई टीम

महिला अफसर का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन पवन अरोड़ा सेक्स रैकेट चलाते हैं. राजस्थान के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल भी उनका बचाव कर रहे हैं. इस मामले को लेकर अब महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है. यह टीम जांच के संबंध में राजस्थान का दौरा करेगी. जांच निष्पक्ष हो इसलिए इस आयोग ने पुलिस महानिदेशक को भी रखा है. आयोग की मांग है कि आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाए. चार दिनों के भीतर इस मामले में की गई विस्तृत कार्रवाई से आयोग को अवगत कराया जाना चाहिए.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement