Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तेलंगानाः युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किया आग के हवाले, मौत

तेलंगानाः युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किया आग के हवाले, मौत

तेलंगाना एक एक गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को आग के हवाले कर दिया. युवती की दो दिन बाद शादी होने वाली थी. मंगेतर की मौत से गुस्साए लोगों ने हाईवे ब्लॉक कर दिया.

Advertisement
Telangana
  • February 25, 2018 2:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तेलंगानाः तेलंगाना के एक गांव में आरोजी अरुना नाम की लड़की ने ने अपने प्रेमी आरोजी बालास्वामी के साथ 22 साल के मंगेतर बी याकैया को आग के हवाले कर दिया. लड़की के घर वालों ने उसके मंगेतर उसकी शादी 21 फरवरी को तय की थी जबकि यह भयावह घटना 19 फरवरी को घटी. घटना तेलंगाना के जनगांव जिले के मधराम गांव की है. मंगेतर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

रघुनाथपल्ली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि अरुना के माता-पिता उसके प्रेमी के बारे में जानते थे लेकिन उन्हें रिश्ता पसंद नहीं था. उन्होंने बताया अरुना के माता पिता में अरुना को मनाने के बाद उसकी शादी बी याकैया से तय की थी. लेकिन शादी से दो दिन पहले युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को आग के हवाले कर दिया.

19 फरवरी को युवती ने अपने मंगेतर को बाहर मिलने के लिए बुलाया फिर उसने और उसके प्रेमी ने मंगेतर पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. उन्होंने पहले ये जताने के कोशिश की कि मंगेतर बी याकैया ने आत्महत्या की लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. मंगेतर बी याकैया के निधन के बाद गुस्साए रिश्तेदारों और गांववालों ने जनगांव-वारंगल हाईवे ब्लाक कर दिया.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: बच्ची से बलात्कार करने वाले को लाहौर हाई कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा, कहा- इसे 4 बार फांसी दो

इलाहाबाद मर्डर: दलित छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह गिरफ्तार

 

Tags

Advertisement