Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला ने BJP को वोट दिया तो ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

महिला ने BJP को वोट दिया तो ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में एक महिला के लिए CPM के खिलाफ वोट देना जानलेवा साबित हो गया. महिला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट दिया, जिसे लेकर उसके ससुर और जेठ ने उसके साथ इस कदर मारपीट की कि उसकी मौत हो गई. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

Advertisement
Tripura Election BJP Vote Woman killed
  • February 24, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नलकाटाः चुनाव में आप किसे वोट दें यह आपके ऊपर निर्भर करता है, मगर त्रिपुरा में एक 32 साल की आदिवासी महिला के लिए बीजेपी को वोट देना जानलेवा साबित हो गया. महिला के ससुराल वालों ने महज इतनी छोटी सी बात पर उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. महिला के पति की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला के ससुर और जेठ ने इस हत्या को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना त्रिपुरा के नलकाटा इलाके की है. 18 फरवरी को त्रिपुरा की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए थे. 23 फरवरी को हुई इस घटना के बारे में मृतका के पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि महिला के ससुर और जेठ ने उसे CPM को वोट न देकर BJP को वोट देने पर खूब डांटा. बात जब हद से पार हो गई तो दोनों ने कथित रूप से ईट और डंडों से महिला पर हमला कर दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला को बचाने आए तो दोनों आरोपी वहां से भाग निकले.

पिटाई में महिला की मौत हो गई. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने ससुर और जेठ समेत कुल 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपी फिलहाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है. बताते चलें कि इस बार त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी के पक्ष में मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल में त्रिपुरा गए थे. त्रिपुरा में पिछले 25 वर्षों से सीपीएम की सरकार है. देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्री कहे जाने वाले माणिक सरकार सूबे के मुखिया हैं. 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

त्रिपुरा: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए मुसलमानों को नहीं पढ़ने दी नमाज, 25 परिवारों ने बना ली अलग मस्जिद

Tags

Advertisement