महिला को मोमोज खाना पड़ा भारी, मज़े-मज़े में धोना पड़ा जान से हाथ

नई दिल्ली: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई है. इतना ही नहीं इसके साथ करीब 50 लोग बीमार हो गए है । सभी लोग वीकेंड पर बाहर घूमने निकले थे। इसके बाद बंजारा हिल्स पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले […]

Advertisement
महिला को मोमोज खाना पड़ा भारी, मज़े-मज़े में धोना पड़ा जान से हाथ

Yashika Jandwani

  • October 29, 2024 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई है. इतना ही नहीं इसके साथ करीब 50 लोग बीमार हो गए है । सभी लोग वीकेंड पर बाहर घूमने निकले थे। इसके बाद बंजारा हिल्स पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फूड पॉयजनिंग का हुई शिकार

मिली जानकारी के अनुसार, 31 वर्षीय रेशमा बेगम अपनी दो बेटियों के साथ इस स्टॉल से मोमोज खा रही थीं। वहीं कुछ ही समय बाद उन्हें उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। देखते ही देखते रेशमा की तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (NIMS) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस दौरान पुलिस का मानना है कि मोमोज के साथ परोसी गई मेयोनीज या चटनी के कारण फूड पॉयजनिंग हुई हो सकती है। मामले में पुलिस ने बिहार के दो फूड वेंडर्स को हिरासत में लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

बिना FSSAI लाइसेंस के चल रहा था स्टॉल

इसके बाद जांच में सामने आया है कि यह स्टॉल बिना FSSAI लाइसेंस के चल रहा था और यहां खाना अस्वच्छ हालात में तैयार किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्टॉल से खाने के सैंपल इकठ्ठे कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए हैं। इसके साथ ही स्टॉल को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है। फूड सेफ्टी टीम ने सभी पीड़ितों के ब्लड और स्टूल सैंपल भी इकठ्ठे किए हैं ताकि फूड पॉयजनिंग का सही कारण पता चल सके।

यह घटना खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी का एक गंभीर उदाहरण है और इसने लोगों की सेहत पर पड़ने वाले खतरों को उजागर किया है। अधिकारियों ने सभी को आगाह किया है कि ऐसे अस्वच्छ और बिना लाइसेंस वाले फूड स्टॉल से खाने से बचें।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को झटका, पांच बार के विधायक रहे मतीन अहमद के बेटे AAP में शामिल

Advertisement