सड़क पर हुई महिला की डिलीवरी, BMO के कॉल पर भी नहीं आई एंबुलेंस

भोपाल: मध्य प्रदेश के उमरिया में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क के किनारे प्रसव होने के बाद मौके पर भी एंबुलेंस नहीं पहुंची थी। सूचना मिलने पर खुद BMO ने संपर्क किया। लेकिन इसके बाद भी एंबुलेंस पहुंचने में देरी हुई है। इसके बाद खुद BMO पूरी टीम लेकर मौके पर पहुंची। फिर जच्चा बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, रविवार दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, यहां सड़क किनारे एक महिला की डिलीवरी की जा रही थी। जच्चा बच्चा दोनो खुले में सड़क किनारे लेटे नजर आ रहे हैं। इसके बाद से जिले में सनसनी मच गया है। जब इस बात की जानकारी बीएमओ के पास पहुंची तो वहां खुद मौके पर पहुंची।

कहा का है ये मामला

ये पूरा मामला रतलाम जिले के सरवन के पास का बताया जा रहा है। सैलाना बीएमओ जितेंद रायकवार (ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर) ने पहले 108 के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर से संपर्क किया था। लेकिन जब काफी देर बाद भी माँ-बच्चा स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे तो वो खुद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम और एंबूलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। फिर दोनों यानी मां बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कैसे हैं माँ और बच्चा

आपको बता दें जच्चा और बच्चा दोनों की हालत स्थिर हैं और उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है। लेकिन इस घटना के बाद के एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि प्रसव पीड़ित परिजन और खुद बीएमओ के कॉल के बाद भी एंबूलेंस देर से क्यों पहुंची। यदि बीएमओ भी आनन फानन में मौके पर नहीं पहुंचते तो मां-बेटे की जिंदगी को खतरा हो सकता था।

दोषियों को मिलेगी सजा

मामले की जानकारी देते हुए बीएमओ जितेंद रायकवार ने बताया कि दोनों को माँ और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। दोनों की हालत में सुधार हैं, डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। लापरवाही और कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि मामला की जांच जरूर होगी। जांच के बाद जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसपर सख्त करवाई की जाएगी।

 

 

Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात

Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द

Tags

birthgive birthgiven birthgives birthgives birth in supermarketgiving birthlive birthmom gives birth in carmother gives birthmum gives birth
विज्ञापन