लखनऊ: हमारे देश में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन लगातार बदमाशों पर सख्ती भी कर रहा हैं, लेकिन ये फिर भी सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. जिस वजह से आम इंसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, कई लोगों की जान तक चली जाती है. क्राइम से जुड़े मामले बराबर सामने […]
लखनऊ: हमारे देश में क्राइम तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन लगातार बदमाशों पर सख्ती भी कर रहा हैं, लेकिन ये फिर भी सुधरने का नाम नहीं लेते हैं. जिस वजह से आम इंसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हालांकि, कई लोगों की जान तक चली जाती है.
क्राइम से जुड़े मामले बराबर सामने आते ही रहते है. वहीं इस बार भी इसी तरह का मामला यूपी के मैनपुरी से सामने आया है, जहां कोतवाली के काकन गांव में दीपा नाम की लड़की रहती थी, जिसका विवाद गांव में रहने वाले एक मोबाइल दुकानदार से हुआ था.
बता दें कि दुकानदार पर दीपा का 80 हजार रुपये बाकी था, जिसके चलते दोनों के बीच बहस हो जाती है. मामला इतना तूल पकड़ लेता है कि शख्स महिला पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है. महिला आग में जलने लगती है और चिल्लाने लगती है.
उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुकानदार ने दीपा का पैसा रखा हुआ था. जब वो पैसे मांगने जाती है, तो वो मुकरने लगता है और उसे पैसा नहीं देता है. हालांकि, फिर दोनों के बीच बहस होने लगती हैं.
मैनपुरी यूपी में एक दुकान दार ने उधारी के चक्कर में महिला को पेट्रोल डाल कर जलाया#UttarPradsh pic.twitter.com/BiOt1tg1gF
— पत्रकारिता व पुलिस-प्रशासन के सुधार के लिए जनमंच। (@forpolicereform) July 12, 2024
बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में तब्दील हो जाती है. जिसके बाद युवक दीपा पर पेट्रोल डालकर आग लगा देता है. वहीं जब दीपा जल रही थी, तो किसे ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार को खोजा, लेकिन वो तब-तक फरार हो चुका था.
वहीं दीपा को जिला अस्पताल से बेहतर इलाज कराने के लिए चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि वह 70-80 प्रतिशत जल चुकी है. हालांकि, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं.