वडोदरा. कुछ ही दिनों पहले जिस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया था वो लगातार चर्चा में बनी हुई है, दरअसल, ये ट्रेन अब तक दो बार मवेशियों से टकरा चुकी है, ऐसे में अब एक बार फिर ये ट्रेन सुर्ख़ियों में छा गई है. दरअसल, गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की […]
वडोदरा. कुछ ही दिनों पहले जिस वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया गया था वो लगातार चर्चा में बनी हुई है, दरअसल, ये ट्रेन अब तक दो बार मवेशियों से टकरा चुकी है, ऐसे में अब एक बार फिर ये ट्रेन सुर्ख़ियों में छा गई है. दरअसल, गुजरात के आणंद में वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इस मामले में रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जब वह आणंद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रही थी तभी शाम करीब 4:37 बजे वह इस हादसे का शिकार हो गई और उसकी जान चली गई.
इस पूरे मामले के बारे में रेलवे अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दी है, अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद में रहने वाली पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने गई थी, इसी दौरान वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. वंदे भारत आणंद रेलवे स्टेशन नहीं रूकती है, ऐसे में महिला जब आणंद स्टेशन क्रॉस कर रही थी तभी वह वंदे भारत ट्रेन के सामने आ गई और उसकी मौत हो गई.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर स्टेशन से ट्रेन के उद्घाटन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. वंदे भारत ट्रेन से यह चौथा हादसा हुआ है, बता दें इससे पहले सितंबर में यह ट्रेन बार तीन बार मवेशियों के टकराने से हादसे का शिकार हो चुकी है. बीते महीने 6 अक्टूबर को ये ट्रेन मवेशियों से टकरा गई थी, ये वटवा और मणिनगर रेलवे स्टेशनों के बीच चार भैंसों के झुंड से टकरा गई थी जिसके चलते इसका फ्रंट पैनल क्षतिग्रस्त हो गया था. वहीं, इसके दूसरे ही दिन 7 अक्टूबर को ट्रेन ने आणंद के पास एक गाय को टक्कर मार दी थी. इसके अलावा एक अन्य घटना में गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन ने एक बैल को टक्कर मार दी थी.
20 World Cup 2022: बीच मैदान में रविचंद्रन अश्विन ने की ऐसी हरकत, देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी