लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है. आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कोरोना संक्रमित महिला (Woman Died Of Corona) की मौत हो गई है. 63 वर्षीय महिला को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था. वह किडनी समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बता दें कि लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी महिला (Woman Died Of Corona) पिछले दिनों केरल के त्रिवेंद्रम से वापस आई थी. वह किडनी, डायबिटीज, हायपरटेंशन के साथ ही कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. संक्रमित महिला के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. मालूम हो कि लखनऊ के एसजीपीजीआई में महिला का इलाज चल रहा था.
कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी तुरंत हरकत में आ गया. स्वास्थ्य विभाग ने 11 लोगों की एंटीजेन जांच कराई. बता दें कि जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बुजुर्ग ओर बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने को कहा है.
Also Read:
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…