• होम
  • राज्य
  • Woman Died Of Corona: लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

Woman Died Of Corona: लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है. आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कोरोना संक्रमित महिला (Woman Died Of Corona) की मौत हो गई है. 63 वर्षीय महिला को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था. वह किडनी समेत कई अन्य […]

Woman Died Of Corona: लखनऊ में कोरोना संक्रमित महिला की मौत
  • January 3, 2024 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना एक बार फिर से अपना पैर पसारने लगा है. आज यानी बुधवार (3 जनवरी) को यूपी की राजधानी लखनऊ में एक कोरोना संक्रमित महिला (Woman Died Of Corona) की मौत हो गई है. 63 वर्षीय महिला को लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती किया गया था. वह किडनी समेत कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. महिला की मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

केरल से लौटी थी महिला

बता दें कि लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी महिला (Woman Died Of Corona) पिछले दिनों केरल के त्रिवेंद्रम से वापस आई थी. वह किडनी, डायबिटीज, हायपरटेंशन के साथ ही कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. संक्रमित महिला के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. मालूम हो कि लखनऊ के एसजीपीजीआई में महिला का इलाज चल रहा था.

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने दी सलाह

कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग भी तुरंत हरकत में आ गया. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने 11 लोगों की एंटीजेन जांच कराई. बता दें कि जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बुजुर्ग ओर बच्चों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न ले जाने को कहा है.


Also Read: