हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में शनिवार रात एक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने के आरोपी अपने दोस्त को बचाने के लिए युवती ट्रैफिक पुलिस वालों से ही भिड़ गई. इतना ही नहीं, उसने वहां खडे़ मीडियाकर्मियों को जमकर बुरा-भला कहा और उन पर पत्थर भी बरसाए. किसी तरह पुलिस ने युवती को काबू में किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटना का एक वीडियो जारी किया है.
एएनआई के मुताबिक, मामला शनिवार रात हैदराबाद के पॉश एरिया जुबली हिल्स इलाके का है. युवती के दोस्त को पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के केस में पकड़ लिया और केस दर्ज कर दिया. दोस्त को पकड़ने और मामला दर्ज होने से युवती ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर बिफर पड़ी और उनसे बहस करने लगी. मामले की जानकारी मिलते ही कई मीडियाकर्मी वहां पहुंच गए. मीडिया को देख युवती का पारा और चढ़ गया.
पुलिस से उलझने के बाद युवती ने मीडियाकर्मियों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. खुद को बचाने के लिए मीडियाकर्मी इधर-उधर भागते हुए नजर आए. ऊपर दिए गए वीडियो में आप युवती को पत्थर फेंकते हुए साफ देख सकते हैं. किसी तरह पुलिसवालों ने युवती को काबू में किया. बताया जा रहा है कि काफी देर तक युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. हंगामे की वजह से कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित रहा. मीडियाकर्मियों ने युवती के खिलाफ शिकायत की है या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
..जब बिना इंजन 20 किलोमीटर तक दौड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, चीखते-चिल्लाते रहे यात्री, देखें VIDEO
पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने पिछले साल 16 नवंबर को ही शिरोमणि…
ND Vs ENG T20 Series: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20…
मैगी के पैकेट में जिंदा कीड़े मिलने के मांमले में हिमाचल प्रदेश की जिला उपभोग…
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
डोनाल्ड ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले…