नई दिल्ली: दिल्ली की एक महिला हाल ही में साइबर ठगी का शिकार हो गई, जब उसने अपने फोने में “लाउंज पास” नाम के एक ऐप डाउनलोड किया, जिससे उसके फोन की सुरक्षा से छेड़छाड़ की गई और उसे 87 हजार रुपये की चपत लग गई। बता दें 29 सितंबर को महिला ने अपनी उड़ान से पहले यह ऐप डाउनलोड किया था, लेकिन उसने लाउंज की सेवाओं का कभी उपयोग नहीं किया। इसके बजाय उसने एयरपोर्ट पर केवल स्टारबक्स से कॉफी ली थी। कुछ दिनों बाद उसके दोस्तों ने उसे बताया कि वे उससे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
शुरुआत में महिला ने इसे एयरटेल के नेटवर्क की समस्या समझा, जिसका सामना वह पिछले कुछ महीनों से कर रही थी। उसने सोचा कि यह सिग्नल की कमी के कारण हो रहा है। हालांकि जब उसके दोस्तों ने उसे बताया कि उसका फोन कोई अनजान व्यक्ति उठा रहा है, तब उसे शक हुआ। उस समय वह परिवार में एक गंभीर स्थिति के कारण व्यस्त थी, इसलिए महिला ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
वहीं तब महिला को असली ठगी का पता चला, जब उसने देखा कि उसके क्रेडिट कार्ड से 87,000 रुपये से अधिक की रकम निकाली गई और वह पैसे फोन पे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। इसके बाद उसे शक है कि ठगों ने “लाउंज पास” ऐप के जरिए उसके फोन को एक्सेस कर लिया और उसके कॉल फॉरवर्डिंग कर दिए, जिससे वह फोन कॉल्स और OTP नहीं देख पाई। इस प्रकार ठगों ने उसके बैंक खातों से लेनदेन को अंजाम दिया।
महिला ने बताया कि ऐप डाउनलोड करने के बाद स्क्रीन शेयरिंग का अनुरोध किया गया, जिसके बाद उसके फोन की सेटिंग्स से छेड़छाड़ की गई और कॉल फॉरवर्डिंग चालू कर दी गई। इस कारण उसे कोई कॉल नहीं मिली और OTP ठगों के पास चले गए, जिससे धोखाधड़ी करना संभव हो सका। महिला ने तुरंत इस घटना की सूचना साइबर क्राइम विभाग को दी, इसे साथ ही उसने अपने बैंक HDFC में भी इस बात की जानकरी दी और अपने क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवा दिया है। इस घटना के बाद, जिन लोगों को भी ऐसा लग रहा है कि वो “लाउंज पास” ऐप डाउनलोड करने के बाद फ्री एयरपोर्ट पर फ्री में कॉफी पी सकते है, तो अभी सतर्क जो जाएं।
ये भी पढ़ें: कज़ान में ऐसी क्या खासियत, जो पुतिन BRICS साथियों को दिखाने के लिए बेचैन
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…