क्लब में पहुंची महिला, बाउंसर ने रोक कर किया दुर्व्यवहार, फाड़े कपड़े

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट हो रही थी। आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने महिला के साथ मारपीट की और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद इसके क्लब में भारी […]

Advertisement
क्लब में पहुंची महिला, बाउंसर ने रोक कर किया दुर्व्यवहार, फाड़े कपड़े

Ayushi Dhyani

  • September 25, 2022 6:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट हो रही थी। आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने महिला के साथ मारपीट की और फिर उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद इसके क्लब में भारी हंगामा हुआ। घटना की सूचना जल्द ही पुलिस को दी गई। महिला का आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया है। उसके दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई।

क्या है पूरा मामला

ये घटना 18 सितंबर को देर रात करीब 2:14 बजे की बताई जा रही है। जब पुलिस के पास पीड़ित महिला का फोन आया। पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत के दौरान बताया है कि वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए क्लब पहुंची थी, जहां एंट्री को लेकर क्लब के बाउंसर्स के साथ उनकी बहस हो गई थी। इस दौरान बाउंसर का दिमाग गर्म हो गया और वो भड़क उठा। फिर क्या थ महिला औऱ उसके दोस्तों के साथ बाउंसर्स ने जमकर मारपीट करना शुरु कर दिया। बाउंसर्स ने महिला के साथ इतनी अभद्रता की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए।
महिला के आरोप है गलत ?

इस मामले को जब क्लब में पूछताछ हुई तो उनका कहना था कि महिला के आरोपी पूरी तरह से गलत है। उल्टा वह लोग नशे में धुत्त थे औऱ यहां मारपीट कर रहे थे। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि महिला के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पूछताछ करने पर महिला ने आरोप लगाया कि 2 बाउंसरों और क्लब के मैनेजर ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। आपको बता दें, ये घटना द कोड क्लब की है। ये क्लब कोटला मुबारकपुर के थाना इलाके के साउथ एक्स इलाके में है।

लड़की ने लगाया आरोप

पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके साथ न सिर्फ दुर्व्यवहार हुआ है बल्कि उसे गलत तरीके से छुआ भी गया है और उसके साथ जमकर पीट की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है। महिला को इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।

हाथ लगा CCTV फुटेज

डीसीपी ने बताया कि जांच के तहत क्लब और आसपास के अन्य शोरूम के सीसीटीवी कैमरों खंगाले गए। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। पुलिस ने कहा कि महिला का बयान साकेत कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज करा गया है।

 

 

Pakistan Flood:बाढ़ से बेहाल पाकिस्तान, 1600 से ज्यादा मौत, आर्थिक संकट और भुखमरी के हालात

Pakistan’s flood: एंजेलिना जोली को मदद करते देख पाकिस्तानी अभिनेत्री का छलका दर्द

Advertisement