Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उन्नाव में समाजवादी पार्टी के पार्षद पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

उन्नाव में समाजवादी पार्टी के पार्षद पर महिला ने लगाया रेप का आरोप

उन्नाव की एक महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2017 में उसके साथ रेप किया गया था. ये रेप समाजवादी पार्टी के पार्षद और उसके एक साथी ने उसके साथ किया था जिसपर पुलिस ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Advertisement
  • April 15, 2018 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. देश में हर रोज हो रही रेप की घटनाओं ने लोगों को हैरान किया हुआ है. हालिया मामले में यूपी के उन्नाव में रहने वाली 38 वर्षीय महिला का आरोप है कि मई 2017 में समाजवादी पार्टी के पार्षद और उसके साथी ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे धमकी दी. मामले को लेकर महिला ने कार्रवाई के लिए उन्नाव के एसपी से गुहार लगाई है. खबर है कि इसके लिए 2017 के अक्टूबर में मामला दर्ज कराया गया था.

महिला ने कहा कि एसपी पार्षद और उसके साथियों ने उनके साथ बलात्‍कार किया और उसकी वीडियो बना ली. महिला का कहना है कि ‘रेप के बाद में आरोपियों ने मुझे ब्‍लैकमेल किया और अपने पास बुलाने लगे. उन्‍होंने धमकी दी कि अगर मैं नहीं आऊंगी, मेरा विडियो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे। उन्‍होंने मेरे पति और बच्‍चे को भी मारने की धमकी दी.’ 

पीड़िता का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस पिछले छह महीने से कार्रवाई नहीं कर रही है. उसने आरोप लगाया कि ‘मैं पहले भी दो बार एसपी के कार्यालय में आ चुकी हूं लेकिन किसी ने भी मेरी शिकायत पर कोई ध्‍यान नहीं दिया. जब मीडिया ने ये मुद्दा उठाया तब मेरी एफआईआर दर्ज की गई. मैं तहसील दिवस में भी गई थी और डीएम को आवेदन दिया था लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. पार्षद और उसके साथियों ने पुलिस को पैसे दे रखे हैं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई न हो सके.’ पीड़िता का आरोप है कि उसे न्याय के लिए इधर से उधर दौड़ भाग करनी पड़ रही है लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा.

कठुआ गैंगरेप पीड़िता को दफनाने के लिए गांववालों ने नहीं दी जमीन, 8 किमी दूर दफनाया गया बच्ची का शव

कठुआ गैंगरेप पर परिणीति चोपड़ा बोलीं, एक केस को हाइलाइट मत करो

Tags

Advertisement