• होम
  • राज्य
  • UP में भेड़िये का कहर, छोटी सी बच्ची को कच्चा चबाया, चिल्लाती रह गई मासूम

UP में भेड़िये का कहर, छोटी सी बच्ची को कच्चा चबाया, चिल्लाती रह गई मासूम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, घटना महसी डिवीजन से सामने आई की है, जहां आदमखोर भेड़ियों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं 70 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना […]

Bhediye Ka Kaher, CM Yogi
inkhbar News
  • September 2, 2024 11:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, घटना महसी डिवीजन से सामने आई की है, जहां आदमखोर भेड़ियों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत हो गई है. वहीं 70 साल की एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इतना ही नहीं पड़ोसी जिले सीतापुर से भी भेड़ियों के देखे जाने की खबरें मिल रही हैं। हालांकि वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद भेड़ियों पर काबू नहीं पाया जा सका है।

आठ लोगों की मौत

बहराइच की जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने बताया कि 17 जुलाई से अब तक भेड़ियों के हमले में आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें सात बच्चे शामिल हैं और लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। रविवार को हरदी इलाके के गरेठी गुरुदत्त सिंह गांव में दो साल की अंजलि अपनी मां के साथ घर के बाहर सो रही थी, तभी एक भेड़िया उसे उठा ले गया। वहीं बच्ची का क्षत-विक्षत शव गांव से एक किलोमीटर दूर मिला, जिसके दोनों हाथ भेड़िये ने खा लिए थे।

बहराइच में भेड़िए का आतंक

70 वर्षीय कमला देवी

दूसरी घटना बाराबीघा क्षेत्र के मौजा कोटिया गांव की है, जहां 70 वर्षीय कमला देवी पर सोमवार तड़के भेड़िये ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद उनकी गर्दन, मुंह और कान पर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट रानी ने बताया कि अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, लेकिन जिले के सौ से अधिक गांवों में अब भी भेड़ियों का आतंक जारी है।

Sitapur Wolf Attack News

दहशत का माहौल

भेड़िये हर चार-पांच दिनों में एक नए गांव पर हमला कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इसके बाद लोगों को घरों के अंदर दरवाजे बंद करके या छत पर सोने की सलाह दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक दो भेड़िये लगातार हमले कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग सटीक संख्या की पुष्टि कर रहा है। सीतापुर जिले के परसेहरा शारिकपुर गांव में भी अज्ञात जानवरों के हमले में तीन महिलाओं के घायल होने के बाद वहां भी खौफ का माहौल है। स्थानीय लोग हमलों के पीछे भेड़ियों का हाथ बता रहे हैं, लेकिन वन विभाग इसे लेकर सियार का भी संदेह जता रहा है।

यह भी पढ़ें: होमवर्क के बहाने 10वीं की छात्रा से 11 लड़कों ने किया गैंगरेप, कहानी सुन उड़े परिवार के होश