September 8, 2024
  • होम
  • चकमा देने के लिए एटीएम से रुपए निकाले, लखनऊ में मोबाइल छोड़ा, फिर असद को बचाने का प्लान यूं फेल हो गया

चकमा देने के लिए एटीएम से रुपए निकाले, लखनऊ में मोबाइल छोड़ा, फिर असद को बचाने का प्लान यूं फेल हो गया

लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद ने अपने बेटे को बचाने के लिए कई प्लान बना रखा था, हत्या में असद की अनुपस्थिति साबित करने के लिए उसका फोन लखनऊ के फ्लैट में किसी दूसरे के माध्यम से रख दिया. उसी दिन लखनऊ में एटीएम कार्ड का प्रयोग भी किया गया. इतना सब होने के बावजूद असद को बचाने में असफल हो गया। पुलिस को असद के खिलाफ अब तक कई सबूत मिले हैं।

लखनऊ में उमेश पाल के साथ उनके दोनों सुरक्षाकर्मियों को गोली मारते हुए अतीक के बेटे असद को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. 24 फरवरी को वारदात को अंजाम देकर असद वहां से फरार हो गया था, इसके बाद पुलिस ने अतीक के घर वालों से पूछा तो कहा कि असद लखनऊ में है। जिसके बाद पुलिस ने असद का कॉल डिटेल निकाला तो पता चला कि असद की लोकेशन लखनऊ में ही है।

एसटीएफ ने लखनऊ के महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में तलाशी ली तो वहां पर असद के कुछ दस्तावेज के साथ उसका फोन भी मिला। पुलिस जांच में पता चला कि असद ने झांसा देने के लिए अपने फोन को फ्लैट में छोड़ा था। पुलिस को उस फ्लैट से कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली।

असद के एटीएम कार्ड से घटना के दिन लखनऊ में किसी अन्य व्यक्ति द्वारा रुपये भी निकाले गए थे, पुलिस का कहना है कि इससे यह साबित करना था कि उमेश पाल मर्डर केस के दौरान वह लखनऊ में मौजूद नहीं था। लेकिन हत्या में असद की फुटेज सामने आने पर सारी प्लानिंग फेल हो गया। अब साफ हो गया कि पुलिस को झांसा देने के लिए असद की लोकेशन लखनऊ बताई जा रही थी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन