नई दिल्ली: अभी उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश से ऐसी ही घटना सामने आ रही है. जहां एक महिला ने मेहनत मजदूरी कर अपने पति की पढ़ाई पूरी करवाई लेकिन अफसर बनने के तुरंत बाद महिला के पति ने दूसरी शादी कर […]
नई दिल्ली: अभी उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मध्य प्रदेश से ऐसी ही घटना सामने आ रही है. जहां एक महिला ने मेहनत मजदूरी कर अपने पति की पढ़ाई पूरी करवाई लेकिन अफसर बनने के तुरंत बाद महिला के पति ने दूसरी शादी कर ली.
ममता का कहना है कि उन्होंने दिन रात एक कर अपने पति की पढ़ाई पूरी करवाई लेकिन अफसर बनने के बाद ही उनके पति ने दूसरी शादी कर ली. महिला स्कूलों में झाड़ू-पोंछा लगाने का काम किया करती थी. जरूरत पड़ने पर वह बस में कंडक्टर की ड्यूटी पर करती थी. दो जगह नौकरी कर उसने पति की पढ़ाई का खर्च उठाया ताकि उसका पति जीवन में कुछ कर सके. लेकिन टैक्स अधिकारी बनने के बाद ममता के पति ने उसे छोड़ दिया. इतना ही नहीं ममता के पति ने किसी दूसरी महिला के साथ अपना घर बसा लिया. बकौल महिला जब उसने पति पर केस किया तो कोर्ट में उसके पति ने ₹12,000 गुज़ारा भत्ता देने की बात कही. हालांकि महिला का आरोप है कि उसका पति उसे ₹12,000 गुज़ारा भत्ता भी नहीं देता है.
गौरतलब है कि ये मामला तब सामने आया है जब उत्तर प्रदेश के बरेली की SDM ज्योति और उनके पति आलोक मौर्य का मामला गर्माया हुआ है. बता दें, ये पूरा मामला बरेली में चीनी शुगर मिल की महाप्रबंधक (GM) ज्योति मौर्य (पीसीएस अधिकारी) और उनके पति आलोक मौर्या जो प्रयागराज में सरकारी सफाई कर्मचारी हैं से जुड़ा हुआ है. उन्होंने अपनी पत्नी ज्योति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि शादी के बाद उन्होंने ज्योति को पढ़ाने के लिए काफी पैसा खर्च किया. लेकिन जब वह पढ़ लिखकर UPPSC की परीक्षा में चयनित हो गई तो उसने आलोक को धोखा दे दिया. आरोप है कि ज्योति ने PCS अधिकारी मनीष दुबे के बीच रिश्ते बन चुके हैं. हालांकि ज्योति इन दावों को दरकिनार कर रही हैं जहां उन्होंने बताया कि उनके ऊपर के अधिकारी सभी तथ्यों की जांच कर रहे हैं.