नई दिल्ली: दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में गर्मी का अहसास जारी है. वहीं सुबह- शाम ठंड का असर भी बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 से 30 अक्टूबर के बीच एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तरी पहाड़ों की ऊंचाई पर पहुंचेगा, जो दिल्ली सहित अन्य मैदानी क्षेत्रों में तापमान को बढ़ने से रोकेगा. इस दौरान दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के आसार है. 30 और 31 अक्टूबर के बीच तापमान में गिरावट आने वाली है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का मौसम साफ रहेगा. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के रहने की संभावना है. 27 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री के आसपास रहेगा.
तूफान दाना के प्रभाव से झारखंड के कई हिस्सों में बारिश हुई है. बता दें कोल्हान क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का सामना करना पड़ रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि वह लगातार चक्रवात प्रणाली की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
केरल के कुछ इलाको में भारी बारिश हो रही है. बारिश के वजह से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने केरल के कई आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तूफान दाना के चलते राज्य में 27 अक्टूबर तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
तूफान दाना के प्रभाव से बिहार के तापमान में तीन से सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. ठंडी हवाओं के साथ राज्य में कई हिस्सों में बारिश हुई है, जिससे राज्य में हल्की ठंड पड़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान दाना का असर अभी कुछ और दिन तक बना रहेगा.
केजरीवाल ने आगे कहा कि कमल का बटन दबाने से पहले एक बार जरूर सोच…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम दिल्ली सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। वह यह…
सर्दियों में, ठंडी हवाएं रक्त वाहिकाओं को संकरा कर देती हैं, जिससे रक्त का प्रवाह…
हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में…
59 वर्षीय डोनाजीन वाइल्ड लोगों के लिए एक मिसाल बन गई हैं। डोनाजीन ने अपनी…
एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है की, 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर हरियाणा…