नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आ गया है और अब ऐसे में देश के कई हिस्सों में ठंड ने भी दस्तक भी दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान ( Winter Weather Updates ) के अनुसार आगामी चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं.
साल 2021 खत्म होने जा रहा है साथ ही दिसम्बर का महीना भी खत्म होने को है ऐसे में ठण्ड पड़ना लाज़मी है. इसपर ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं. मौसम विभाग द्वारा उत्तर भारत, सौराष्ट्र और कच्छ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बताई जा रही है. वहीँ, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश और बर्फ़बारी का भी अनुमान है.
पूरे देश के साथ-साथ अब राजधानी दिल्ली में ठण्ड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में अब प्रदूषण और ठण्ड दोनों साथ-साथ बढ़ रहे हैं. बीते दिन यहाँ का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां बारिश की भी संभावना जताई है. जिसके चलते यहाँ ठण्ड के तेज़ी से बढ़ने के आसार है.
जहाँ कई प्रदेश ऐसे हैं जहां, ठण्ड तेज़ी से दस्तक दे रही है इसके साथ ही बारिश की भी सम्भावना जताई जा रही है. तो वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी है जो आने वाले दिनों में घने कोहरे की मार झेलने वाले हैं. इनमें उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलावा गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटीग्रेड गिर सकता है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे के हालात बनेंगे.
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…