Advertisement

Winter Weather Updates: देश के कई हिस्सों में और लुढ़केगा तापमान, पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के आसार

Winter Weather Updates: नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आ गया है और अब ऐसे में देश के कई हिस्सों में ठंड ने भी दस्तक भी दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान ( Winter Weather Updates ) के अनुसार आगामी चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर […]

Advertisement
Winter Weather Updates: देश के कई हिस्सों में और लुढ़केगा तापमान, पहाड़ी इलाकों में बर्फ़बारी के आसार
  • December 17, 2021 10:15 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Winter Weather Updates:

नई दिल्ली. सर्दियों का मौसम आ गया है और अब ऐसे में देश के कई हिस्सों में ठंड ने भी दस्तक भी दे दी है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान ( Winter Weather Updates ) के अनुसार आगामी चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आने वाले हैं.

अगले चार-पांच दिन देश के कई हिस्से शीत लहर की चपेट में आने वाले हैं: मौसम विभाग

साल 2021 खत्म होने जा रहा है साथ ही दिसम्बर का महीना भी खत्म होने को है ऐसे में ठण्ड पड़ना लाज़मी है. इसपर ही मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार से पांच दिन के भीतर ही देश के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में आ सकते हैं. मौसम विभाग द्वारा उत्तर भारत, सौराष्ट्र और कच्छ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना बताई जा रही है. वहीँ, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश और बर्फ़बारी का भी अनुमान है.

राजधानी में प्रदूषण के साथ अब बढ़ रही ठण्ड

पूरे देश के साथ-साथ अब राजधानी दिल्ली में ठण्ड ने दस्तक दे दी है. दिल्ली में अब प्रदूषण और ठण्ड दोनों साथ-साथ बढ़ रहे हैं. बीते दिन यहाँ का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने यहां बारिश की भी संभावना जताई है. जिसके चलते यहाँ ठण्ड के तेज़ी से बढ़ने के आसार है.

ये इलाके झेलेंगे कोहरे की मार

जहाँ कई प्रदेश ऐसे हैं जहां, ठण्ड तेज़ी से दस्तक दे रही है इसके साथ ही बारिश की भी सम्भावना जताई जा रही है. तो वहीं, कुछ इलाके ऐसे भी है जो आने वाले दिनों में घने कोहरे की मार झेलने वाले हैं. इनमें उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के अलावा गुजरात के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2-4 डिग्री सेंटीग्रेड गिर सकता है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे का अनुमान जताया जा रहा है. उत्तर-पश्चिमी राजस्थान, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घने कोहरे के हालात बनेंगे.

यह भी पढ़ें:

Group Captain Varun Singh Last Rites: आज किया जाएगा जांबाज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अंतिम संस्कार

Union Minister Piyush Goyal to India News Manch: इंडिया को गुणवत्ता, उत्पादकता, प्रतिभा और नवाचार का प्रतीक बनाना हमारा उद्देश्य : मंत्री पीयूष गोयल

 

Tags

Advertisement