चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है. वहीं 16 जनवरी से वापस स्कूल खुल जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा शिक्षा […]
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है. वहीं 16 जनवरी से वापस स्कूल खुल जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से सर्दियों में हर साल स्कूलों की 15 दिन की छुट्टियां की जाती है. वहीं हरियाणा सरकार की ओर से पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. पत्र के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों की तय किए गए शेड्यूल के मुताबिक ही छुट्टियां होगी. 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।
प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते स्कूलों की छुट्टियां की गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी लोगों को सताने लगे है. वहीं लोगों को धुंध की वजह से भी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन