Advertisement

Winter Vacations: बढ़ती सर्दी के चलते हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है. वहीं 16 जनवरी से वापस स्कूल खुल जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा शिक्षा […]

Advertisement
Winter Vacations: बढ़ती सर्दी के चलते हरियाणा के सभी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी
  • December 23, 2023 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. स्कूलों की 1 से 15 जनवरी तक छुट्टियां रहने वाली है. वहीं 16 जनवरी से वापस स्कूल खुल जाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक अधिकारियों एंव खंड शिक्षा अधिकारियों को हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है।

सर्दियों में हर साल 15 दिन की छुट्टियां

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से सर्दियों में हर साल स्कूलों की 15 दिन की छुट्टियां की जाती है. वहीं हरियाणा सरकार की ओर से पत्र जारी कर शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. पत्र के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी और निजी स्कूलों की तय किए गए शेड्यूल के मुताबिक ही छुट्टियां होगी. 15 दिन तक स्कूल बंद रहेंगे।

प्रदेश में लगातार बढ़ रही ठंड

प्रदेश में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है जिसके चलते स्कूलों की छुट्टियां की गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान गिरने लगा है. इसके साथ ही ठंडी हवाएं भी लोगों को सताने लगे है. वहीं लोगों को धुंध की वजह से भी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement