लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई। मुसलमानों ने विसर्जन जुलूस के दौरान हिन्दुओं पर पत्थरबाजी, फायरिंग कर दी। इस घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस फ़ोर्स तैनात है और सीमाओं को […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार को दुर्गा मां की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा भड़क गई। मुसलमानों ने विसर्जन जुलूस के दौरान हिन्दुओं पर पत्थरबाजी, फायरिंग कर दी। इस घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस फ़ोर्स तैनात है और सीमाओं को सील कर दिया गया है। इसी बीच वहां स्थिति और ख़राब होती जा रही है। परिजनों ने महसी तहसील पर शव रखकर प्रदर्शन किया और दुकानों में आग लगा दी।
घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जिस जगह हिंसा हुई थी वहां पर हिंदू लाठी-डंडा लेकर जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि हम हालात कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। महसी तहसील की मेन मार्केट में आक्रोशित हिंदुओं ने आग लगा दी। हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। अफसरों की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन महसी-हरदी तहसील में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है। सीएम योगी ने DGP को पूरी घटना पर नजर रखने को कहा है। सीएम ने लखनऊ के अफसरों को तुरंत बहराइच पहुंचने को कहा है।
UP News: बहराइच डीएम मोनिका रानी घटना स्थल पहुंची, स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश जारी.#UPNews #Bahraichnews #Durgavisarjan #UPPolice #InKhabarUP #LatestUpdates https://t.co/0CAEe5kNsz pic.twitter.com/Tl1S8MS39q
— Inkhabar UP (@InkhabarU) October 14, 2024
UP News: बहराइच में विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.#UPNews #Bahraichnews #Durgavisarjan #UPPolice #InKhabarUP #LatestUpdates pic.twitter.com/X59i29li7t
— Inkhabar UP (@InkhabarU) October 14, 2024
पूरा मामला हरदी थाने के रेहुआ मंसूर गांव का है। रविवार शाम को मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए भीड़ पर महराजगंज बाजार में मुसलमानों ने पथराव कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने 20 राउंड फायरिंग की। इसमें रेहुआ मंसूर गांव के 22 साल के राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है। राम गोपाल की शादी को सिर्फ 4 महीने हुए थे। परिजन आरोप लगा रहे कि मुसलमानों की भीड़ ने खींचकर बाहर निकाला पर फिर गोली मार दी।