Inkhabar logo
Google News
राजस्थान में भी लागू होगा यूसीसी? मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान में भी लागू होगा यूसीसी? मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिया बड़ा बयान

जयपुर/नई दिल्ली। उत्‍तराखंड के बाद समान नागरिक संहिता यानि यूसीसी अब राजस्‍थान में भी लागू हो सकता है। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि यूसीसी राजस्थान में लागू करने के लिए वो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से इस बारे में चर्चा करेंगे।

क्या बोले मीणा?

किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान कहा कि मौलवी शरीयत की बात कर सकते हैं, लेकिन देश संविधान से चलता है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति या क्षेत्र के आधार पर अलग-अलग कानून और नियम कायदे नहीं हो सकते। मीणा ने कहा कि समान नागरिक संहिता का विेरोध करने वाला एक छोटा सा तबका है। विरोध की परवाह किए बगैर यूसीसी लागू हो। उनका ये बयान राजस्‍थान की डिप्‍टी सीएम दीया कुमारी द्वारा प्रदेश का लेखानुदान पेश किए जाने के बाद आया है।

उत्तराखंड में लागू यूसीसी

बता दें कि यूसीसी विधेयक 2024 उत्‍तराखंड विधानसभा में ध्वनि मत से पारित कर दिया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा कि आज जब पूरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाने की बात हो रही है तो उसमें ये विधेयक उनको और मजबूत करेगा।

Tags

bhajan lal sharmabhajan lal sharma newsRajasthan newsRajasthan News in HindiRajasthan UCC BillToday Rajasthan NewsUCC Bill DetailsUCC Bill in HindiUCC Bill in RajasthanUCC Bill NewsUCC Full FormUCC in HindiUCC in RajasthanUCC Kya HaiUCC RulesWhat is UCC Bill
विज्ञापन