Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुखविंदर सिंह सुक्खू बने रहेंगे सीएम या जाएगी कुर्सी? ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट आई सामने

सुखविंदर सिंह सुक्खू बने रहेंगे सीएम या जाएगी कुर्सी? ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट आई सामने

नई दिल्ली।Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में गहराए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी की ओर से आए पर्यवेक्षकों की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू के खिलाफ विधायकों तथा मंत्रियों में जबरदस्त असंतोष बताया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुक्खू को बदलने की जरूरत है, जिसपर नेतृत्व […]

Advertisement
सुखविंदर सिंह सुक्खू बने रहेंगे सीएम या जाएगी कुर्सी? ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट आई सामने
  • February 29, 2024 10:40 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली।Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में गहराए राजनीतिक संकट के बीच पार्टी की ओर से आए पर्यवेक्षकों की शुरुआती रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू के खिलाफ विधायकों तथा मंत्रियों में जबरदस्त असंतोष बताया गया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि सुक्खू को बदलने की जरूरत है, जिसपर नेतृत्व निर्णय करे। हालांकि इस रिपोर्ट में सीएम सुक्खू को लोकसभा चुनाव तक का वक्त देने को कहा गया है।

ऑब्जर्वर की क्या है राय?

वहीं ऑब्जर्वर ने इस मामसे पर अपनी राय बताते हुए कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू को ही मुख्यमंत्री बने रहना चाहिए। इस रिपोर्ट में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को मुख्यमंत्री बनाए रहने का फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है।

क्यों नाराज हैं विधायक?

ऑब्जर्वर्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि सीएम सुक्खू के अकेले चलने की आदत, मंत्रियों के काम में खुद तथा उनके चुनिंदा अफसरों के हस्तक्षेप से नाराजगी बताई जा रही है। साथ ही रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि सीएम सुक्खू के पास विधायकों की बात नहीं सुनी जाती है। वहीं राज्यसभा के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले 6 बागी विधायकों को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 बागी विधायकों पर एक्शन लिया जाए।

यह भी पढ़ें-

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, 14 लोगों की मौत, 21 घायल

Advertisement