October 31, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP by-election: क्या SP बचा पाएगी Azam Khan की ये सीट या बनेगा BJP का गढ़?
UP by-election: क्या SP बचा पाएगी Azam Khan की ये सीट या बनेगा BJP का गढ़?

UP by-election: क्या SP बचा पाएगी Azam Khan की ये सीट या बनेगा BJP का गढ़?

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 13, 2023, 7:59 am IST
  • Google News

लखनऊ: आज कर्नाटक विधानसभा और यूपी निकाय चुनाव के साथ-साथ पंजाब की जालंधर लोकसभा सीट और उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के भी नतीजे आने हैं. इसके अलावा मेघालय-ओडिशा में एक-एक सीट पर उपचुनाव करवाए गए थे. शनिवार को इन सीटों पर भी काउंटिंग शुरू हो गई है. बता दें, यूपी की रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट कई मायने में राज्य की राजनीति पर हावी रही हैं. जहां दोनों सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

शनिवार को रामपुर की स्वार सीट के लिए 6 उम्मीदवारों और मिर्जापुर की छानबे सीट पर आठ उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आना है. इन सीटों पर दो महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. बता दें, स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ते इंतज़ाम कर दिए गए हैं. 2 अपर पुलिस अधीक्षक और 6 पुलिस अधीक्षक दोनों सीटों के मतगणना केंद्रों तैनात किए गए हैं. इस दौरान मौके पर 24 निरीक्षक, 83 उपनिरीक्षक, 261 हेड कांस्टेबल समेत 4G71 कांस्टेबल और 6 कंपनी सीएपीएफ भी मुस्तैद रहेगी.

इनके बीच है मुकाबला

सपा की अनुराधा चौहान और अपना दल (एस) के शफीक अहमद अंसारी के बीच रामपुर की स्‍वार में सीधा मुकाबला है. दूसरी ओर अपना दल (एस) के कब्जे में रही मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट से पार्टी ने दिवंगत विधायक राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल को मैदान में उतारा. फिलहाल सभी की निगाहें नतीजों पर हैं जहां काउंटिंग के बाद रिजल्ट घोषित होते ही साफ़ हो जाएगा कि उपचुनाव का सेहरा किसके सिर बंधेगा.

आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर

उत्तर प्रदेश में स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर सबकी नज़र रहेगी. जिसमें स्वार में 44.95% तो छानबे में 39.51% वोटिंग हुई थी. बता दें, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता जाने के बाद स्वार सीट खाली हुई थी. वहीं अपना दल (एस) के विधायक राहुल कोल के निधन के बाद छानबे विधानसभा सीट खाली हुई थी। बता दें, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. उन्हें एक मामले में मिली सजा के बाद स्वार सीट से हाथ धोना पड़ा था.

ये भी पढ़ें-

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन