शिलॉन्ग. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अगर 2019 के लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के ढांचे में बदलाव किए जाएंगे. सेंट एडमंड कॉलेज में एक समारोह में राहुल ने कहा कि अगर हम सत्ता में वापस लौटे तो हम जीएसटी में बदलाव कर उसे आसान बनाएंगे. उन्होंने कहा, हमने एक अलग जीएसटी ढांचे का प्रस्ताव रखा था. जिन उत्पादनों का आम आदमी इस्तेमाल करता है, उसे टैक्स के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए और इस पर एक टैक्स दर होनी चाहिए. लेकिन बीजेपी ने हमसे काम से काम रखने को बोला और कहा कि हम अपने नए जीएसटी ढांचे से ही आगे बढ़ेंगे.
बीजेपी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि जीएसटी की संरचना से आम आदमी को परेशानियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जीएसटी को आधी रात को लागू किया. ढांचे में पांच तरह की दरें होने से यह और भी मुश्किल हो गया है. जीएसटी को बिना टेस्ट किए लॉन्च किया गया, जिससे लोगों को परेशानियां हो रही हैं. लाखों लोगों की हर दिन नौकरी जा रही है.
उन्होंने बीजेपी द्वारा मध्यम एवं लघु उद्योगों को नकारे जाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पार्टी बड़े उद्योगपतियों का समर्थन कर रही है. राहुल ने कहा कि बीजेपी 10-15 उद्योगपतियों पर फोकस कर रही है, यह गलत है. बड़े उद्योगपतियों को बहुत समर्थन मिलता है, मध्यम एवं लघु उद्योगों को नहीं. गौरतलब है कि राहुल इन दिनों मेघालय में पार्टी के चुनावी प्रचार में बिजी हैं. 60 सदस्ययी विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होंगे. नतीजे 3 मार्च को आएंगे.
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…