नई दिल्ली :बंगाल के राज्यपाल सीवी आंनद बोस ने कहा कि ममता सरकार के राज्य में बंगाल से लोकतंत्र खत्म हो चुका है.ममता बनर्जी की सरकार लोगों के उम्मीद पर खरी बिल्कुल नहीं उतरी है. उन्होंने अपनी मुख्यमंत्री होने की जिम्मेदारी नहीं निभाई है.उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा.इसके अलावा पुलिस कमिश्नर को भी तुरंत पद से हटाना चाहिए. वही अपराधियों को बंगाल सरकार बचाती है
बगांल में राज्यपाल सीवी आनंदबोस ने राष्ट्रपति शासन लगाने पर कहा है कि राज्य सरकार से इस मामले में तीन रिपोर्ट मांगी गई थी,लेकिन अभी तक केवल एक ही रिपोर्ट मिली है। आगे उन्होंने कहा कि यह मामला बंगाल के लिए कलंक है.सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर चुके हैं. समाज के लोग डरे और सहमे हुए और ममता सरकार इसे संभाल नहीं पा रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रही है.इसपर राज्यपाल ने कहा कि मांग तो मांग होती है.राज्यपाल ने इस मामले में कहा कि सोच समझकर और राज्य के हित में फैसला लिया जाएगा
इस घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने सुनवाई किया है. सुप्रीम कोर्ट में तीन पत्र याचिकाएं दायर कर कहा गया था कि सीजेआई को इस मामले का खुद संज्ञान लेना चाहिए.वहीं मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर भी CBI का शिकंजा कस चुका है.वहीं प्रिंसिपल संदीप घोष पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीबीआई ने तीन दिन लगातार घोष से पूछताछ की। आरोप यह भी है कि घटना के बाद फौरन बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ मीटिंग की थी और इस मामले पर पर्दा डालने का प्लान बना रहा था.
ये भी पढ़े :बदलापुर में बच्चियों के साथ यौन शोषण पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा,बोले- इन राक्षस को सबसे कठोर सजा
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…