Advertisement

‘पंजाब का माहौल खराब नहीं करने देंगे, कानून व्यवस्था पर बोले CM केजरीवाल

जालंधर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शानिवार को मान सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने […]

Advertisement
‘पंजाब का माहौल खराब नहीं करने देंगे, कानून व्यवस्था पर बोले CM केजरीवाल
  • March 25, 2023 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जालंधर: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शानिवार को मान सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी है। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जालंधर स्थित डेरा सचखंड बल्लां में श्री गुरु रविदास बानी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पहले पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की थी लेकिन हमारी सरकार ऐसा कुछ भी नहीं होने देगी।

केजरीवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए कई बार कठिन फैसले लेने पड़ते हैं,पंजाब सरकार सख्त फैसले लेने में सक्षम है। आगे उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब को बहुत अच्छे से संभाला है। उन्होंने बिना खून खराबे के स्थिति को बेहतर किया है।

पंजाब का वातावरण खराब कर रहे हैं लोग

सीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग पंजाब का वातावरण खराब करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। आज वो लोग डर के भाग रहे हैं। उन्होंने कहा पंजाब की 3 करोड़ जनता हमारे साथ है।ऐसे में किसी नशा तस्कर में हिम्मत नहीं है कि वो नशा बेचने का काम कर सकें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु रविदास बाणी स्टडी सेंटर के जरिए गुरु रविदास जी की पवित्र बाणी को पंजाब ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के हर हिस्से तक पहुंचाया जाएगा। उनके ऊपर रिसर्च और शोध की जाएगी। बाबा साहिब का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा महत्व शिक्षा को दिया है। उनकी एक phd अमेरिका से तो दूसरी लंदन से है। दिल्ली सीएम ने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहब ने लिखा है। आज पूरा भारत संविधान को मानता है।

आगे उन्होंने कहा दिल्ली में हमने सभी सरकारी स्कूलों को बहुत ही शानदार बना दिया है। हमने सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पंजाब में भी भगवंत मान सरकारी स्कूलों को बेहतर करने का काम कर रहे हैं। आने वाले 5 वर्षों में पंजाब के सभी सरकारी स्कूल भी बेहतर होंगे।

नशा तस्करों पर बोला हमला

नशा तस्करों पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर 3 करोड़ लोग मिलकर सरकार का साथ देंगे तो किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वो नशा बेच सकें। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वाले आरोपियों को जेल में डाला जाएगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की किसी से कोई सेटिंग नहीं है तभी तो एक साल से सभी गैंगस्टर्स और अपराधियों को पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है।

 

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement