बेटे को जदयू सौंपेंगे नीतीश? निशांत कुमार ने राजनीति में आने पर किया बड़ा खुलासा

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर काफी समय से अटकलें है कि वो राजनीति में कदम रखेंगे। अब खुद इस सवाल का जवाब निशांत कुमार ने ही दे दिया है। निशांत शुक्रवार को पटना में खरीददारी करते हुए दिखे। इसी दौरान उनसे पत्रकारों ने राजनीति में आने पर सवाल किया। निशांत ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि वो आध्यात्मिक आदमी है, अध्यात्म में विश्वास करते हैं। उनका राजनीति में आने का सवाल ही नहीं उठता है।

स्पीकर खरीदने निकले निशांत

पत्रकारों से बात करते हुए निशांत ने कहा की मैं अध्यात्म में विश्वास करता हूं। उसी के लिए खरीददारी करने आया था। राजनीति में आने का उनका दूर-दूर तक कोई इरादा नहीं है। इसके बाद निशांत अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ सफेद रंग की कार से वापस चले गए। निशांत ने बताया कि वो मोबाइल पर हरे रामा- हरे कृष्णा सुनते हैं। उसमें अच्छे से आवाज नहीं आती है। इसलिए वो स्पीकर खरीदने आये हैं ताकि भजन सुन सके। वो अध्यात्म की राह पर चल रहे हैं तो राजनीति में आने की संभावना नहीं है।

जीवन अध्यात्म को समर्पित

बता दें कि निशांत पहले भी मीडिया के सामने ये बयान दे चुके हैं कि वो राजनीति में नहीं आएंगे। अपने पिता से विपरीत वो आजीवन अध्यात्म की तरफ समर्पित रहेंगे। निशांत कभी राजनीतिक कार्यक्रमों में नजर नहीं आते हैं। सोशल मीडिया पर भी वो मौजूद नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के बाद इस बात की अटकलें तेज हो गई थी कि नीतीश अपनी पार्टी बेटे को ही सौंपेंगे। अब उनके बेटे ने इस बात को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है।

 

PM Modi’s Salary: प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी कितनी, वो अपने पैसे का क्या करते हैं?

 

 

Tags

nishant kumarWill Nitish hand over JDU to his son?निशांत कुमारपटनाबिहारबेटे को जदयू सौंपेंगे नीतीश?
विज्ञापन