लखनऊ: Prayagraj Murder Case: प्रयागराज में सरेआम उमेश पाल हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच उमेश पाल गोलीकांड मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक अहमद माफिया ने 2018 में उमेश पाल को जान से मारने की धमकी दी थी और कहा था कि ऐसा मारेंगे कि आधे महीने तक नेशनल टीवी चैनलों पर खबर चलेगी।
आपको बता दें, अतीक अहमद की इस धमकी को लेकर पुलिस में FIR भी दर्ज की गई थी। अतीक अहमद ने प्रयागराज के व्यापारी को देवरिया जेल से अगवा कर धमकी दी थी। जानकरी के लिए बता दें, यह घटना 22 नवंबर 2018 की है, उन दिनों अतीक अहमद यूपी देवरिया जेल में बंद था।
बता दें, अतीक माफिया अहमद ने प्रयागराज के बमरौली इलाके में रहने वाले प्रापर्टी डीलर मोहम्मद जैद का अपहरण करवाया था। यह अपहरण अतीक के गुर्गों ने किया था। जब वह देवरिया जेल में रह रहा था। जैद का अपहरण करने के बाद ठग उसे देवरिया जेल में अतीक अहमद के पास ले गए। अतीक अहमद ने जैद को जेल में पीटा था, जैद को जेल में लात, घूंसे या डंडे से पीटा था।
वहीं अतीक अहमद ने जैद से कहा था कि उमेश पाल चाहता है कि मुझे सजा मिले। इस दौरान माफिया अतीक ने कहा था कि मैं उसे मरवा दूँगा और फिर 15 दिनों तक टीवी चैनलों पर खबर चलेगी। जैद ने इस मामले में 8 जनवरी 2019 को प्रयागराज के धूमनगंज थाने में FIR भी दर्ज कराई थी।
आपको बता दें, इस मामले में अतीक अहमद के माफिया के साथ ही उसका अपहरण कर जेल ले जाने वाले गुर्गों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी थी। इस FIR में अतीक के अलावा 14 अन्य लोगों को भी नामजद किया गया था । आपको बता दें कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके पुलिस सुरक्षा गार्ड संदीप निषाद की 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज स्थित उनके घर के बाहर फायरिंग कर क़त्ल कर दिया था।
वहीं, यूपी पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद समेत 5 अपराधियों पर सूचना देने वाले के इनाम को ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया। इससे पहले उमेश पाल की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो लोगों अरबाज और विजय चौधरी उर्फ उस्मान को 27 फरवरी और 6 मार्च को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…