Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को आज हाईकोर्ट ने लैंड स्कैम केस में जमानत दी है। सोरेन को जमानत मिलने से जेएमएम कार्यकर्ता बेहद खुश हैं और मिठाइयां बांट रहे हैं। इन सबके बीच इस बात की भी चर्चा तेज हो गई है कि क्या जेल से बाहर निकलने के बाद हेमंत सोरेन फिर से सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे?
इसे लेकर जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं यह पार्टी तय करेगी। पार्टी बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जायेगा। फिलहाल पार्टी कार्यकर्ता व राज्य के लोग जमानत मिलने से खुश हैं। बता दें कि हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। अब कयास लग रहे हैं कि दोबारा हेमंत सोरेन को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।
बता दें कि हेमंत सोरेन रांची जमीन घोटाला मामले में आरोपी हैं। वो लंबे समय से जमानत के लिए कोशिश कर रहे थे। हेमंत सोरेन की वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने अदालत में कहा कि यह मनी लांड्रिंग का नहीं बल्कि राजनीतिक प्रतिशोध का मामला है। केंद्र सरकार ने ईडी का दुरुपयोग दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया है।
गौरतलब है कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 31 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। ED का कहना है कि उनके पास इस बात के सबूत है कि बरियातू डीएवी स्कूल के पीछे 8.66 एकड़ का ट्राइबल लैंड पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति है। उन्होंने ये जमीन सर्कल सब-इंस्पेक्टर भानू प्रताप प्रसाद के साथ अवैध व्यवसाय के माध्यम से कमाए पैसे से खरीदा है।
जदयू को मिलेगा नया अध्यक्ष! इस कुर्मी नेता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपेंगे नीतीश कुमार
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…