हरियाणा के पंचकूला में क्या फिर से ज्ञानचंद गुप्ता की होगी वापसी? Will Gyan Chand Gupta return again to Panchkula, Haryana?
नई दिल्ली : पंचकुला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हरियाणा के पंचकूला क्षेत्र में स्थित है. यह अंबाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता ने 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी.उन्होंने यहां से कांग्रेस के चन्द्रमोहन को 5633 वोट के अंतर से मात दिया था. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यहां सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार को ज्यादा तवज्जो देती है और जातिगत समीकरण के आधार पर टिकट तय किए जाएंगे. वहीं साल 2009 तक पंचकूला का क्षेत्र कालका विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता था.अब वह पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में जुड़ गया है. यहां पर पहला विधानसभा चुनाव 2009 में हुआ था. 2009 में कांग्रेस के देवेंदर कुमार बंसल यहां से चुने गए थे .वहीं 2009 के बाद दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता लगातार दो बार यहां से विधानसभा चुनाव जीते थे .उन्होंने 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों को हराया था.
पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 93 हजार 681 वोटर है. यहां पंजाबी वोटर 41 हजार है.वहीं ब्राह्मण वोटर की संख्या18 हजार है. बनिया वोटरों की संख्या 37 से 38 हजार के बीच है. एससी वोटरों की संख्या 22 हजार है. गुर्जर वोटरों की संख्या आठ हजार है.राजपूत की संख्या 7 से 8 हजार है.सैनी की 5 से 6 हजार है.वहीं जाट वोटरों की संख्या 7 से आठ हजार है.
लोकसभा चुनाव में पंचकूला के प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी पंचकूला विधानसभा सीट को अपने लिए सुरक्षित मान रही है. वहीं पंचकूला से विधायक ज्ञानचंद गुप्ता होने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी टिकट के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं. अगर वो इस चुनाव में जीतते है.तो वह जीत की हैट्रिक लगाएंगे। लेकिन कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार पंचकूला विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का चेहरा बदल सकती है.क्योंकि बीजेपी पंचकूला सीट को सेफ मान कर चल रही है.
हरियाणा के पंचकूला विधानसभा से ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत हासिल की थी . उन्हें 61,537 वोट मिले थे.वहीं उनका वोट शेयर 48.94 प्रतिशत था. वहीं कांग्रेस के चन्द्रमोहन दूसरे नंबर पर आये थे. उन्हें 55,904 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 44.37 था. वहीं तीसरे नंबर पर इनेलो के करुणदीप चौधरी आये थे .उन्होंने 2,342 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 1.86 प्रतिशत था.
ये भी पढ़े : हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू