कोलकाता। बीजेपी के नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार, 28 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल में भड़काऊ बयान दिया। मिथुन के बयान से बंगाल की राजनीति गरमा गई है। टीएमसी मिथुन के बयान को लेकर भाजपा को घेरने में जुट गई है।
बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने एक रैली को संबोधित करते hh कहा कि एक नेता कहता रहता है कि 70 फीसदी मुस्लिम और 30 फीसदी हिंदू हैं तो वह उन्हें काटकर भागीरथी में फेंक देगा। मुझे लगा कि ममता बनर्जी इसपर कुछ कहेंगी लेकिन वो चुप रहीं। मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया तो इसलिए मैं कह रहा हूं कि हम उन्हें काटकर जमीन में गाड़ देंगे। हमारा एक फल काटोगे तो हम तुम्हारा 4 फल काट देंगे।
मिथुन ने जब इस तरह की विवादित टिप्पणी की तो उस समय उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। आपको बता दें कि ममता बनर्जी के पार्टी के नेता हुमायूं कबीर ने लोकसभा चुनाव के पूर्व कहा था कि बंगाल में 70 प्रतिशत मुसलमान हैं तो हम भाजपा कार्यकर्ता को जमीन में काटकर गाड़ देंगे। इस पर जमकर बवाल हुआ था। यहां तक कि चुनाव आयोग ने भी इस बयान की निंदा की थी और हुमायूं को चेताया था।
अब हुमायूं को जवाब देते भी मिथुन ने कहा कि मैं सीएम नहीं हूं लेकिन कह रहा हूं कि बंगाल के सिंहासन को जीतने लिए हम कुछ भी करेंगे। 2026 के चुनाव के बाद बंगाल बीजेपी का होगा। मैं यहां बैठे गृह मंत्री के सामने कह रहा हूं कि चुनाव जीतने के लिए हम कुछ भी करेंगे। तुम्हें काटकर फेकेंगे। हां लेकिन भागीरथी में नहीं फेंकेंगे क्योंकि वो हमारी मां हैं। मिथुन ने इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से भी कहा कि आप लोग सीने पर गोली खाने के लिए तैयार रहो।
केरल सीएम के काफिले के सामने आया स्कूटर सवार, आपस में टकराईं कारें, वीडियो वायरल
लड़की के प्राइवेट पार्ट की होती है पूजा! भारत के इस गांव की अनोखी परंपरा हैरान कर देगी
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…