प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद का पूरा परिवार इस समय प्रयागराज से बाहर है। अतीक और उसका भाई इस समय साबरमती और बरेली की जेलों में बंद हैं. उसका एक बेटा भी प्रयागराज के बाहर जेल में बंद है वहीं उसकी बेटी और दूसरा बेटा इस समय फरार चल रहे हैं. इसके अलावा उसके दोनों नाबालिग बेटों के सुधार गृह में होने की सूचना है जिसे लेकर अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता ने प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में याचिका भी दायर की है.
दरअसल इस याचिका में शाइस्ता ने कहा है कि उसके दोनों नाबालिग बेटों को अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है. साथ ही इस याचिका में शाइस्ता ने एहजम और आबान की रिहाई की गुहार भी कोर्ट से लगाई है. अब कल CJM कोर्ट इस याचिका पर सुनवाई करेगी. बता दें, अभी के लिए अतीक के दोनों बेटों को राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में रखा गया है।
माफिया अतीक अहमद ने 17 साल पहले उमेश पाल का अपहरण किया था। इस मामले में उमेश पाल ने पुलिस को जानकारी दी थी। उमेश पाल ने अतीक अहमद पर सीधा इल्ज़ाम लगाया था और कहा था कि साल 2006 में अतीक ने ही कुछ लोगों के साथ मिलकर उसका अपहरण किया था।
उस वक़्त यूपी में मायावती का राज था। इसके बाद उमेश पाल ने मायावती को पत्र लिखा था। इस पत्र के जरिए उमेश पाल ने CM मायावती को घटना की जानकारी दी थी। उमेश पाल ने पत्र में लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री, आपसे आग्रह है कि मैं उमेश पाल एक शांतिप्रिय नागरिक हूं। मैं बहुजन समाजवादी पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्य भी हूं।”
…..”तारीख 25 जनवरी 2005 को विधायक राजू पाल का क़त्ल हुआ था। यह क़त्ल किसी और ने नहीं बल्कि अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और बाकी कुछ लोगों ने मिलकर इस क़त्ल को अंजाम दिया था। इस हत्याकांड का मैं इकलौता चश्मदीद गवाह हूं। अब चूंकि मैं क़त्ल का गवाह हूं तो सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ मुझे जान से मरने की धमकी दे हैं। न सिर्फ मुझे बल्कि मेरे परिवार को भी लगातार धमकी दी जा रही है।”
रोड रेज मामले में बरी होने के बाद राहुल गांधी से बोले नवजोत सिंह सिद्धू- मेरी जिंदगी अब आपकी है
रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, गैर इरादतन हत्या के मामले में बरी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव की बारी है. इस चुनाव को…
Indian Origin Chandra Arya : कनाडा में प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के कनाडाई…
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट…
टी20 क्रिकेट में तेज़ गेंदबाज़ों का रोल बहुत अहम होता है, खासकर डेथ ओवरों में।…
पुणे के एक इंजीनियर ने अपनी नौकरी छोड़ने की वजह सार्वजनिक रूप से साझा की,…
बजट एक प्रचलित शब्द है, जो फ्रेंच लैटिन शब्द बुल्गा से बना है। बाद में…