नई दिल्ली : आदमपुर हरियाणा के हिसार जिले में स्थित एक विधानसभा क्षेत्र है. यह हिसार लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है.2022 के उपचुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के जय प्रकाश को 15740 वोटों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी .वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश ने बीजेपी के रंजीत चौटाला को 63381 वोटों के अंतर से हराकर हिसार लोकसभा सीट पर जीत हासिल किया था.
बता दें आपको कि भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये थे .जिसके बाद आदमपुर सीट पर उपचुनाव हुआ.यहां से बीजेपी के उम्मीदवार भव्या बिश्नोई ने जीत हासिल की थी. आदमपुर सीट पर साल 1968 से भजन लाल परिवार का कब्जा है. वहीं आदमपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल नौ बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार इसके अलावा उनके बेटे कुलदीप चार बार विधायक रहे है.
2022 के आदमपुर हरियाणा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भव्या बिश्नोई ने 67,492 वोट से जीत हासिल की थी.वहीं उनका वोट शेयर 51.32% था. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के जय प्रकाश नारायण थे .उन्होंने 51,752 वोट मिले थे .वहीं वोट शेयर 39.35% था. तीसरे नंबर पर इनेलो पार्टी के उम्मीदवार कुरडा राम नम्बरदार थे. उन्हें 5,248 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 3.99% था.
ये भी पढ़े :हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…