गाँधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये कहानी है आईएएस अधिकारी की पत्नी की, जिसने अपने पति के घर के सामने ही जहर खाली और उसकी मृत्यु हो गई. इस महिला का मायका तमिलनाडु में है. बताया जा रहा […]
गाँधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे पढ़ने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल, ये कहानी है आईएएस अधिकारी की पत्नी की, जिसने अपने पति के घर के सामने ही जहर खाली और उसकी मृत्यु हो गई.
इस महिला का मायका तमिलनाडु में है. बताया जा रहा है कि महिला तमिलनाडु में एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी. इतना ही महिला ने एक बच्चे के अपहरण में भी शामिल थी.
बता दें कि आईएएस रंजीत कुमार गुजरात विधुत नियामक आयोग के सचिव हैं. उनका अनबन कुछ महीनों से अपनी पत्नी के साथ चल रहा था. रंजीत कुमार ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया था कि सूर्या को घर के अंदर आने नहीं दिया जाए. शनिवार के दिन जब सुर्या घर पहुंची, तो उन्हें गार्ड ने गेट पर ही रोक दिया.
सूर्या ने अंदर जाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब वो अंदर नहीं जा सकी, तो दरवाजे पर ही जहर खा लिया. ये हालत को देखते हुए, उन्हें तुरंत गांधीनगर सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएएस रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ अपने तलाक की याचिका देने के लिए घर से बाहर गए हुए थें. जब उनकी पत्नी को अंदर नहीं जाने दिया गया, तो उन्होंने जहर खा लिया.
वहीं गांधीनगर के एसपी रवि ने बताया कि पुलिस को तमिल में एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी देने से मना कर दिया.
बता दें कि सूर्या का नाम 14 साल के एक लड़के के अपहरण करने के मामले में सामने आया था. इस मामले में उसका कथित प्रेमी गैंगस्टर सेंथिल कुमार शामिल था. उन्होंने बच्चे की मां से पैसे के झगड़े को लेकर 11 जुलाई को लड़के का अपहरण कर लिया था.
उन्होंने उसकी मां से 2 करोड़ रुपये की डिमांड भी की थी, लेकिन ये कोशिश की उनकी नाकाम रही और पुलिस ने बच्चे को छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपी की तलाश करनी शुरु कर दी.