नई दिल्ली: दिल्ली के NIA थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 16 वर्षीय बेटी पर लोहे के तवे से वार कर उनकी जान ले ली. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सीमा और उसकी 16 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है.
इस संबंध में बाहरी उत्तरी डिस्ट्रिक DCP देवेश कुमार महला ने बताया कि आज सुबह 9 बजे NIA थाना की पुलिस को पीसीआर कॉल से टिकरी इंडस्ट्रियल एरिया से पति-पत्नी के बीच झगड़े की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 38 वर्षीय सीमा और उसकी 16 वर्षीय बेटी को मृत अवस्था में पड़ा मिला. वहीं पूछताछ में पुलिस को आरोपी शख्स ओम प्रकाश के बिंदु नाम की एक महिला के साथ अवैध संबंध होने का जानकारी मिला. सुबह जब आरोपी ओम प्रकाश घर आया तो उसकी पत्नी सीमा और बेटी के साथ बहसबाजी हुई और उसने दोनों पर लोहे के तवे से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.
मृतका घर पर ही रहकर किराने की शॉप चलाती थी जबकि उसकी बेटी 9वी में पढ़ाई कर रही थी. वहीं मृत बेटी द्वारा 20 मार्च 2024 को अपने पिता ओमप्रकाश के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में केस दर्ज कराए जाने का पुलिस को पता चला. इस मामले में कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. वहीं ओमप्रकाश की प्रेमिका बिंदु ने भी मृतका सीमा और उसकी भाभी पूजा के खिलाफ 20 अगस्त को थाने में केस दर्ज करा रखा है.
Also read…
निर्दोष हूं मैं, फंसा रहे हैं सब… कोलकता रेप-मर्डर केस का आरोपी जज के सामने फूट-फूटकर रोया
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…