होली पर पीएम नरेंद्र मोदी को गुलाल और मिठाई भेंट करेंगी वृंदावन की विधवाएं, सुलभ इंटरनेशनल की पहल

सुलभ इंटरनेशनल ने विधवाओं को होली खेलने का मौका देकर वाकई तारीफ के काविल काम किया है. इस बार वृंदावन की विधवाएं पीएम नरेंद्र मोदी को गुलाल और मिठाई भेंट करेंगी. सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ. विंधेश्वर पाठक का कहना है कि सुलभ इन विधवाओं की जिंदगी में रंग भरने और सामाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिशों के तहत कुछ सालों से उनके लिए होली मनाने का इंतजाम कर रहा है

Advertisement
होली पर पीएम नरेंद्र मोदी को गुलाल और मिठाई भेंट करेंगी वृंदावन की विधवाएं, सुलभ इंटरनेशनल की पहल

Aanchal Pandey

  • February 28, 2018 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मथुराः होली त्योहार है रंगों का बड़े हो या बूढ़े सभी रंग में सरावोर नजर आते हैं लेकिन समाज का एक तबका है जिन्हें रंगों से दूर रखा जाता है. सुलभ इंटरनेशनल की पहल पर वृंदावन की विधवाओं को भी होली खेलने का मौका मिला है. रंगों के इस त्योहार पर इस बार वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलाल और मिठाई भेंट करेंगी. गोपीनाथ मंदिर वृन्दावन में रंग से सराबोर विधवा 95 वर्षीय मनु घोष ने बताया कि वे 4 अन्य विधवाओं के साथ बुधवार को सुलभ की ओर से दिल्ली जाएंगी और अपने भाई प्रधानमंत्री मोदी को 11 बड़े घड़ों में भरा ‘हरबल’ गुलाल भेट करेंगी.

उनका कहना था कि पिछले रक्षाबंधन के पर्व पर उन्होंने पीएम मोदी को राखी बांधकर उन्हें अपना मुंहबोला भाई बना लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वृंदावन के गोपीनाथ मंदिर में सुलभ इंटरनेशनल द्वारा चेतन्य विहार, पागल बाबा आश्रम समेत 5 आश्रमों में रहने वाली विधवाओं तथा किराए के कमरे में रह रहीं 100 से अधिक विधवाओं के लिए होली का आयोजन किया गया था.

सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक, समाजसेवी डॉ. विंदेश्वर पाठक ने कहा कि वृंदावन में यह पहला अवसर होगा जब विधवाओं के बीच संस्कृत पाठशालाओं के विद्यार्थियों और पंडितों ने मंत्रोच्चारण कर भागीदारी की है. उन्होंने बताया कि 2012 से वृंदावन और वाराणसी की करीब 1500 विधवाओं की सुलभ इंटरनेशलन देखभाल कर रहा है.

यह भी पढ़ें- यात्री कृपया ध्यान दें: होली के दिन दोपहर तक बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो, 2.30 बजे से चलेगी

फैमिली गुरु: नौकरी-कारोबार में आ रही है समस्या तो होली पर करें ये महाउपाय

 

 

Tags

Advertisement