नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यह भी साफ हो गया कि इस बार पहलवान विनेश फोगाट भी सियासी दंगल खेलेंगी। आपको बता दें विनेश जुलाना सीट ने चुनाव लड़ेंगी और इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जुलाना विधानसभा में विनेश का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव आता है। यह एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है।
विनेश फोगाट बीते शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। उनके अलावा बजरंग पुनिया भी पार्टी में शामिल हुए हैं।
विनेश फोगाट पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत उनके ससुराल से हो रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि जुलाना की जनता ने उन्हें पहलवान के तौर पर खूब प्यार दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जुलाना की जनता चुनाव में क्या फैसला लेती है। विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने की वजह बताई
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं। वो कहते हैं कि बुरे वक्त में एहसास होता है, जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं। वो हमारा दर्द समझ पाए। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे व्यवहार के खिलाफ खड़ी है। बीजेपी आईटी सेल ने साबित करने की कोशिश की थी कि हम खत्म हो चुके हैं।”
उन्होंने आगे कहा, लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हमारा केस कोर्ट में चल रहा है। हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे। जैसे हमने खेलों में कभी हार नहीं मानी, वैसे ही हम इस नए मैदान में भी हार नहीं मानेंगे। हम अपने लोगों के बीच रहेंगे और पूरे दिल से मेहनत करेंगे। मैं यह कहना चाहूंगी कि आपकी बहन हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।”
Also Read- फूंका हुआ कारतूस समझ रहे थे, कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसीं विनेश फोगाट
हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं के बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…