जुलाना से ही क्यों लड़ेंगी विनेश फोगाट? पहलवान ने इसलिए चुनी कांग्रेस, खोले अंदर के राज

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यह भी साफ हो गया कि इस बार पहलवान विनेश फोगाट भी सियासी दंगल खेलेंगी। आपको बता दें विनेश जुलाना सीट ने चुनाव लड़ेंगी और इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जुलाना विधानसभा में विनेश का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव […]

Advertisement
जुलाना से ही क्यों लड़ेंगी विनेश फोगाट? पहलवान ने इसलिए चुनी कांग्रेस, खोले अंदर के राज

Neha Singh

  • September 7, 2024 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद यह भी साफ हो गया कि इस बार पहलवान विनेश फोगाट भी सियासी दंगल खेलेंगी। आपको बता दें विनेश जुलाना सीट ने चुनाव लड़ेंगी और इसकी एक खास वजह भी है। दरअसल, जुलाना विधानसभा में विनेश का ससुराल बख्ता खेड़ा गांव आता है। यह एक जाट बाहुल्य क्षेत्र है।

विनेश फोगाट बीते शुक्रवार को मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात के बाद कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई। उनके अलावा बजरंग पुनिया भी पार्टी में शामिल हुए हैं।

ससुराल से शुरू होगी राजनीति

विनेश फोगाट पहली बार चुनाव लड़ने जा रही हैं। उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत उनके ससुराल से हो रही है। इसमें कोई शक नहीं है कि जुलाना की जनता ने उन्हें पहलवान के तौर पर खूब प्यार दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जुलाना की जनता चुनाव में क्या फैसला लेती है। विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने की वजह बताई

इसलिए कांग्रेस चुनी

कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा, “मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहती हूं। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करती हूं। वो कहते हैं कि बुरे वक्त में एहसास होता है, जब हमें सड़क पर घसीटा जा रहा था, तब बीजेपी को छोड़कर देश की सभी पार्टियां हमारे साथ खड़ी थीं। वो हमारा दर्द समझ पाए। मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी पार्टी और विचारधारा के साथ हूं जो महिलाओं के साथ अन्याय और बुरे व्यवहार के खिलाफ खड़ी है। बीजेपी आईटी सेल ने साबित करने की कोशिश की थी कि हम खत्म हो चुके हैं।”

लड़ाई जारी है

उन्होंने आगे कहा, लड़ाई खत्म नहीं हुई है, हमारा केस कोर्ट में चल रहा है। हम उस लड़ाई को भी जीतेंगे। जैसे हमने खेलों में कभी हार नहीं मानी, वैसे ही हम इस नए मैदान में भी हार नहीं मानेंगे। हम अपने लोगों के बीच रहेंगे और पूरे दिल से मेहनत करेंगे। मैं यह कहना चाहूंगी कि आपकी बहन हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी।”

Also Read- फूंका हुआ कारतूस समझ रहे थे, कांग्रेस में शामिल होते ही बीजेपी पर बरसीं विनेश फोगाट

हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं के बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट

Advertisement