महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग पर मचे घमासान के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पहला रिएक्शन दिया है।
मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बनाए पैरोडी सॉन्ग पर मचे घमासान के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पहला रिएक्शन दिया है। कुणाल ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने शिंदे से माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
कुणाल ने अपने पोस्ट में कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने जो भी कहा वह बिल्कुल सही है। यह कुछ ऐसा है जो अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। कामरा ने आगे कहा कि वो भीड़ से नहीं डरते हैं तो ऐसे में बिस्तर के नीचे छिपकर घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करेंगे। नेताओं का मज़ाक उड़ाना गलत कैसे हो गया?
My Statement – pic.twitter.com/QZ6NchIcsM
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025
बता दें कि स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ 24 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने विधानसभा में कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की कॉल रिकॉर्डिंग, सीडीआर और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन है? वहीं इन सबके बीच बीएमसी की टीम ने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के खिलाफ कार्रवाई की। रविवार रात में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी होटल में जाकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 40 शिवसैनिकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
शिंदे सैनिक: तूने CM साहब के बारे में क्या बोला?
कुणाल: वो CM नहीं डिप्टी CM हैंशिंदे सैनिक: किधर रहता है तू?
कुणाल: तमिलनाडुशिंदे सैनिक: किधर आने का?
कुणाल: तमिलनाडुशिवसैनिक: अभी तमिलनाडु कैसे पहुंचेगा भाई?
ग़ज़ब कॉमेडी चल रही है भाई 🤣😂🤣 pic.twitter.com/EccQkrIZ4a
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 24, 2025
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय।
एक झलक दिखलाए कभी, कभी गुवाहाटी में छुप जाए।
मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी , आंखों पर चश्मा हाय।
मंत्री नही है, वो दल बदलू हैं और कहा क्या जाए,
जिस थाली में खाये, उसमें ही वो छेद कर जाए।
मंत्रालय से ज्यादा तो फडणवीस की गोद में मिल जाए।
तीर कमान मिला है इसको, बाप मेरा ये चाहे।
ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखों पर चश्मा हाय।