लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर कहे विवादित टिप्पणी से बखेड़ा खड़ा हो गया है। शनिवार को राज्यसभा में उन्होंने हिंदुओं को गद्दार राणा सांगा का औलाद बताया था। इसके बाद तो सियासी भूचाल आ गया। बढ़ते बवाल को देखकर रामजी लाल सुमन ने फिर से इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।
क्यों मांगू माफ़ी
हंगामा बढ़ता देख सपा सांसद ने कहा कि सबको खुश नहीं रखा जा सकता। मैं माफी क्यों मांगू। राणा सांगा वाली बात सच है और कोई उससे इनकार नहीं कर सकता। मुझे बहुत दुख हुआ कि समाचार लिख रहे हैं कि मैंने हिंदुओं के खिलाफ बोला है। मैं किसी धर्म को मानता हूं या नहीं, यह मेरा फैसला है लेकिन दूसरे धर्मों को मानने वालों को परेशान करने का मुझे कोई अधिकार नहीं है।
ऐतिहासिक तथ्य कहा
मैंने न तो किसी जाति के खिलाफ बोला है और न ही किसी धर्म के खिलाफ। मैंने सिर्फ वही कहा है जो ऐतिहासिक तथ्य है। सपा सांसद ने आगे कहा कि जो लोग ऐसी बातें कहते हैं, वे मूर्ख हैं। मैं माफी क्यों मांगू, मैंने सिर्फ वही कहा है जो सही है। हम भारत में सभी को खुश नहीं रख सकते। यह ऐतिहासिक तथ्य है। हालांकि, मैं एक बात कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
क्या है मामला
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? राणा सांगा बाबर को भारत इसलिए लाया ताकि वो इब्राहिम लोदी को हरा सके। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप (हिंदू) देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। अगर आप बाबर की आलोचना करते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने शिंदे को कह दिया गद्दार, भड़के शिवसैनिक पहुंच गए स्टूडियो, जमकर की तोड़फोड़