नई दिल्ली: पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सुरक्षा महकमा अलर्ट पर है. वहीं बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार ने बताया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरी कॉल मिली है.जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस घटना के बाद अभिनव अरोड़ा ने […]
नई दिल्ली: पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद सुरक्षा महकमा अलर्ट पर है. वहीं बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार ने बताया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी भरी कॉल मिली है.जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस घटना के बाद अभिनव अरोड़ा ने मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ कार्रवाई की अपील की. अभिनव को मिली धमकी पर सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
पप्पू यादव ने कहा कि अभिनव अरोड़ा बाल संत है. उनके बारे में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का मुंह क्यों नहीं खुलता है. इतनी बड़ी आध्यात्मिक संतान अरोड़ा को जिस तरह की धमकियां दी गईं… क्या वह सनातन संस्कृति से अलग है? क्या वह हमारे देश का बच्चा नहीं है.क्या कानून उनकी रक्षा नहीं करता? मैं हाथ जोड़कर कहता हूं कि जिन लोगों को आज धमकी दी जा रही है, उनकी रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है.
अपनी सुरक्षा को लेकर पप्पू यादव ने कहा, जब भी कनाडा या अन्य जगहों से फोन आया और हमारी बात हुई तो मैंने उनसे कहा कि यह आपकी लड़ाई है.आप जानते हैं और सरकार जानती है. मैं सदन के अंदर और बाहर होने वाली सही चीजों को ट्वीट करता हूं. मेरी ओर से किसी झगड़े या नफरत का कोई आधार नहीं है.बाल संत अभिनव अरोड़ा के परिवार का आरोप है कि मथुरा पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है. अभिनव का परिवार कोर्ट से सुरक्षा सुनिश्चित करने और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़े: सीएम योगी आज पहुंचेंगे अयोध्या, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जारी करेगी ‘गारंटी कार्ड’